Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

बंगाल क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी सलाकार बने वीवीएस लक्ष्मण

शुक्ला राजनीति में शामिल होने के छह साल बाद फिर से क्रिकेट में वापसी कर रहे है। बंगाल के इस पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर ने 2016 में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के लिए सभी प्रकार के क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: July 10, 2021 23:07 IST
VVS Laxman, Bengal cricket team, Sports, cricket - India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM VVS Laxman 

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को बंगाल क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में बरकरार रखा गया था, जबकि लक्ष्मी रतन शुक्ला को अंडर -23 कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। शुक्ला राजनीति में शामिल होने के छह साल बाद फिर से क्रिकेट में वापसी कर रहे है। बंगाल के इस पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर ने 2016 में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के लिए सभी प्रकार के क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 

शुक्ला हावड़ा (उत्तर) से विधायक बने थे और बाद में उन्होंने खेल मंत्री के रूप में भी कार्य किया था। पिछले विधानसभा चुनावों से पहले क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए उन्होंने राजनीति को अलविदा कह दिया था। क्रिकेट में अपनी दूसरी पारी शुरू करने पर उन्होंने कहा, ‘‘ चलो साथ मिलकर काम करें। काम शुरू करने का इंतजार कर रहा हूं।’’ 

यह भी पढ़ें- ZIM vs BAN, Only Test: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को दिया 477 रनों का लक्ष्य

नया सत्र शुरू होने से पहले बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने अनुभवी अरुण लाल को मुख्य कोच के रूप में बरकरार रखा जबकि सौराशीष लाहिड़ी को सीनियर टीम के सहायक कोच के रूप में पदोन्नत किया। बंगाल के पूर्व तेज गेंदबाज शिव शंकर पॉल को बंगाल की सभी टीमों का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया। 

यह भी पढ़ें- एशले बार्टी ने विम्बलडन में प्लिस्कोवा को हराकर जीता दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब

कैब अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने एक बयान में कहा, ‘‘ संघ की ओर से मैं नयी जिम्मेदारी मिलने वाले सभी पूर्व क्रिकेटरों को शुभकामनाएं देता हूं। मुझे विश्वास है कि वे आगामी घरेलू सत्र में बंगाल क्रिकेट को ख्याति अर्जित करने में मदद करने के लिए अपने अनुभव का उपयोग करने में सक्षम होंगे।’’ 

महिला क्रिकेट में रितुपर्णा रॉय मुख्य कोच होंगी जबकि चरणजीत सिंह बंगाल सीनियर टीम के सहायक कोच होंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement