Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WTC फाइनल से एक दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 का ऐलान, 15 महीने बाद धाकड़ ऑलराउंडर की वापसी

WTC फाइनल से एक दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 का ऐलान, 15 महीने बाद धाकड़ ऑलराउंडर की वापसी

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका से सामना होगा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jun 10, 2025 17:57 IST, Updated : Jun 10, 2025 22:08 IST
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट...
Image Source : GETTY ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC के फाइनल मुकाबले का 11 जून से लॉर्ड्स में आगाज होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जबरदस्त टक्कर होगी। दोनों टीमों ने ऐतिहासिक फाइनल से एक दिन पहले ही अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। सबसे पहले साउथ अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की थी। इसके कुछ देर बाद ही ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने 11 खिलाड़ियों के नाम का खुलासा कर दिया। 

लाुबशेन पहली बार करेंगे ओपन

टेस्ट में नंबर-1 बल्लेबाज रह चुके मार्नश लाबुशेन अनुभवी उस्मान ख्वाजा के साथ पारी का आगाज करते नजर आएंगे। लाबुशेन इससे पहले नंबर-3 पर खेलते थे। मिडिल ऑर्डर का जिम्मा स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड और विकेट कीपर एलेक्स कैरी को दिया गया है। ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पीठ की सर्जरी के बाद अपना पहला टेस्ट खेलेंगे, जबकि ब्यू वेबस्टर ने प्लेइंग इलेवन में अपना स्थान बरकरार रखा है। कैमरून ग्रीन ने पिछले साल मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद से ही वह चोट के कारण मैदान से दूर थे। 

गेंदबाजी की बात की जाए तो कप्तान पैट कमिंस को पेस अटैक में जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क का साथ मिलेगा। स्कॉट बोलैंड प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने से चूक गए हैं। नाथन लियोन एकमात्र स्पेलिस्ट स्पिनर हैं। लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलियन टीम को नाथन से काफी उम्मीदें होंगी। 

ऑस्ट्रेलिया की नजर दूसरे खिताब पर

ऑस्ट्रेलिया WTC डिफेंडिंग चैंपियन है। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की नजरें लगातार दूसरी बार WTC खिताब पर कब्जा जमाने की है। वहीं, साउथ अफ्रीका के पास पहली बार WTC चैंपियन बनने का मौका है। जीते कोई भी, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इस बार इतिहास बनना तय है क्योंकि लॉर्ड्स में 113 साल बाद साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत होने जा रही है। इससे पहले आखिरी बार दोनों टीमें साल 1912 में एक दूसरे से भिड़ी थीं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

SA

Image Source : INDIA TV
साउथ अफ्रीका

WTC फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: एडेन मारक्रम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement