Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

कोविड-19 के इस वेरिएंट से संक्रमित हुए थे बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, डॉक्टरों ने की पुष्टि

कोविड-19 के लिये आरटी-पीसीआर परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद 49 वर्षीय गांगुली को एहतियात के तौर पर सोमवार रात को वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: January 02, 2022 10:13 IST
BCCI President, Sourav Ganguly, corona infected Delta variant, covid-19- India TV Hindi
Image Source : AP Sourav Ganguly

Highlights

  • कोविड-19 के लिये आरटी-पीसीआर परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था
  • गांगुली को अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है हालांकि वह डॉक्टरों की निगरानी में घर पर ही क्वारंटीन रहेंगे

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) अध्यक्ष सौरव गांगुली की जांच में कोविड-19 के डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अस्पताल के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि  इसके गंभीर नहीं होने के कारण उन्हें चार दिन बाद छुट्टी दे गयी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान क्वारंटीन पर रह कर इससे उबर सकते है। 

अधिकारी ने कहा, ‘‘ गांगुली के नमूनों की जांच में डेल्टा प्लस स्वरूप पॉजिटिव मिला है। हम इसका इलाज कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि गांगुली को ओमिक्रॉन स्वरूप के लिए जांच में नेगेटिव आने के बाद शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई थी। वह अगले एक पखवाड़े के लिए डॉक्टरों की देखरेख में घर में पृथकवास रहेंगे। 

यह भी पढ़ें- IND v SA: टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट के लिए कसी कमर, मैदान पर जमकर बहाया पसीना

कोविड-19 के लिये आरटी-पीसीआर परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद 49 वर्षीय गांगुली को एहतियात के तौर पर सोमवार रात को वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

अस्पताल में उन्हें ‘‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी’’ दी गयी थी। गांगुली को इस साल के शुरू में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हृदय संबंधी कुछ समस्याओं के कारण उनकी आपात एंजियोप्लास्टी की गयी थी। उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल के शुरू में कोविड-19 से संक्रमित हो गये थे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement