Tuesday, June 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बेन डकेट ने इस टीम के खिलाफ डेब्यू में ही जड़ दी धमाकेदार सेंचुरी, लेकिन फिर भी नहीं हुआ कोई फायदा

बेन डकेट ने इस टीम के खिलाफ डेब्यू में ही जड़ दी धमाकेदार सेंचुरी, लेकिन फिर भी नहीं हुआ कोई फायदा

Ben Duckett Century: बेन डकेट ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में शानदार शतक लगा दिया है। हालांकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में इससे कोई भी असर नहीं पड़ेगा।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : May 22, 2025 18:58 IST, Updated : May 22, 2025 18:58 IST
ben duckett
Image Source : GETTY बेन डकेट

Ben Duckett Century: इंग्लैंड की टीम अब टेस्ट क्रिकेट के लिए मैदान में उतर चुकी है। इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इसमें अंग्रेज टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। पहले ही दिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने जिम्बाब्वे के कमजोर गेंदबाजी के सामने धमाकेदार सेंचुरी लगा दी है। ये रन और शतक बेन डकेट के खाते में तो जोड़े जाएंगे, लेकिन अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से देखें तो उन्हें इसका कोई भी फायदा नहीं मिला है। हम आपको बताएंगे कि ऐसा क्यों हुआ है। 

22 साल बाद इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट मुकाबला

इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच एक टेस्ट मैच गुरुवार से शुरू हो गया। पहले दिन ही इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को बैकफुट पर कर दिया है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने शानदार शतक जड़ा है। इंग्लैंड की टीम करीब 22 साल बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही है। साफ है कि बेन डकेट भले ही अब तक 33 टेस्ट मैच खेल चुके हों, लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ ये उनका टेस्ट डेब्यू ही है। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया। 

बेन डकेट ने 100 बॉल पर पूरी की अपनी सेंचुरी

बेन डकेट ने 100 बॉल पर ही सेंचुरी पूरी कर ली, यानी उनका स्ट्राइक रेट भी 100 का ही रहा। इस दौरान बेन डकेट ने 15 चौके लगाने का काम किया है। ये उनका टेस्ट क्रिकेट में पांचवां शतक हैं, लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ ये उनका पहला टेस्ट और पहला शतक है। दूसरे छोर से बेन डकेट तो जैक क्रॉले का भी भरपूर साथ मिला। दोनों ने एक बड़ी साझेदारी की, जिससे टीम को मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में नहीं मिलेगा कोई भी फायदा

भले ही बेन डकेट ने सेंचुरी लगा दी हो और टीम भी जीत जाए, लेकिन इसका कोई भी फायदा इंग्लैंड और बेन डकेट को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में नहीं मिलेगा। वैसे तो इस वक्त जो भी टेस्ट खेले जा रहे हैं, वे डब्ल्यूटीसी के तहत ही होते हैं। आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए कुल 9 ही टीमें रखीं हैं। यानी उनके बीच जो भी टेस्ट होगा, वहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगा। जिम्बाब्वे इसमें शामिल नहीं है। साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा चक्र पूरा हो चुका है, अब केवल फाइनल बाकी है, जो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लैंड के लिए ये मैच इसलिए अहम है, क्योंकि अगले महीने भारतीय टीम वहां पहुंच रही है और उसके लिए अंग्रेजों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement