Saturday, July 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs IND: इंग्लैंड के लिए खुशखबरी, इस धाकड़ गेंदबाज ने शुरू कर दी वापसी की तैयारी

ENG vs IND: इंग्लैंड के लिए खुशखबरी, इस धाकड़ गेंदबाज ने शुरू कर दी वापसी की तैयारी

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि वो पांचवें टेस्ट मैच की प्लेइंग XI में खेलते हुए दिख सकते हैं।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jun 21, 2025 14:17 IST, Updated : Jun 21, 2025 14:17 IST
Mark Wood
Image Source : GETTY मार्क वुड

इंग्लैंड और भारत के बीच इन दिनों पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला जा रहा है। मेजबान इंग्लैंड की टीम इस वक्त अपने तेज गेंदबाजों की चोट से परेशान है। मार्क वुड, गस एटकिंसन, ओली स्टोन जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। इसी बीच मार्क वुड की इंजरी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। वुड ने रिहैब की प्रक्रिया शुरू कर दी है और वह भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

अपनी वापसी को लेकर मार्क वुड ने क्या कहा?

मार्क वुड को इस साल की शुरुआत में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी थी। उनकी ये चोट काफी गंभीर थी जिस वजह से उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। अपनी चोट को लेकर मार्क वुड ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से बातचीत के दौरान कहा कि रिहैब अच्छा चल रहा है। उन्होंने अभी हल्की गेंदबाजी शुरू की है, इसलिए वह अब वापसी की राह पर हैं।

तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि वह अब भी इस सीरीज में खेलने की उम्मीद कर रहे हैं, इसलिए वह उन खिलाड़ियों पर नजर रख रहे हैं जिनसे उनका सामना हो सकता है। वह अभी आखिरी टेस्ट को लक्ष्य बना रहे हैं। इंग्लिश गेंदबाज ने आगे ये भी कहा कि हो सकता है कि वह आखिरी टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाएं, लेकिन अभी उनका ध्यान इस बात पर केंद्रित है कि वह उस मैच में अपनी भूमिका निभा सकते हैं।

टेस्ट फॉर्मेट में कैसा मार्क वुड का रिकॉर्ड?

मार्क वुड की बात करें तो उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। उसके बाद से वह इंग्लैंड के लिए कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में मार्क वुड के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 37 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 69 पारियों में 30.42 के औसत से 119 चटकाए हैं। टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 37 रन देकर 6 विकेट रहा है। वुड अपनी रफ्तार भरी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चकमा देने के लिए जाने जाते हैं।

यह भी पढ़ें

'जोर से NO बोल दो, लेकिन मेरी आदत है', बीच मैच में जायसवाल ने शुभमन को क्यों बोला ऐसा? VIDEO वायरल

सचिन तेंदुलकर को आई 2002 लीड्स टेस्ट की याद, क्या फिर से लिखी जाएगी 23 साल पुरानी कहानी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement