Friday, July 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: क्रिस वोक्स ने कर दिया कमाल, ऐसा करने वाले बने इंग्लैंड के छठे खिलाड़ी

IND vs ENG: क्रिस वोक्स ने कर दिया कमाल, ऐसा करने वाले बने इंग्लैंड के छठे खिलाड़ी

लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी 465 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने सबसे ज्यादा 106 रन बनाए। हैरी ब्रूक ने 99 रन बनाए जबकि क्रिस वोक्स ने 38 रनों का योगदान दिया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jun 22, 2025 23:06 IST, Updated : Jun 22, 2025 23:58 IST
Chris Woakes
Image Source : GETTY क्रिस वोक्स

IND vs ENG: लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। पहली पारी में वोक्स ने 38 रनों की अहम पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए। इस शानदार उपलब्धि के साथ ही वोक्स टेस्ट क्रिकेट में 2000 से ज्यादा रन और 150 से ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लैंड के छठे खिलाड़ी बन गए हैं।

दिग्गजों के क्लब में शामिल हुए वोक्स

क्रिस वोक्स से पहले इंग्लैंड की ओर से केवल पांच ही खिलाड़ी यह मुकाम हासिल कर सके हैं। इन खिलाड़ियों में बेन स्टोक्स, इयान बॉथम, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, स्टुअर्ट ब्रॉड और मोईन अली शामिल हैं। वोक्स ने अब इन दिग्गजों की फेहरिस्त में अपना नाम जोड़ लिया है।

टेस्ट में 2000+ रन बनाने और 150+ विकेट लेने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी

  • बेन स्टोक्स - 6748 रन और 217 विकेट
  • इयान बॉथम - 5200 रन और 383 विकेट
  • एंड्रयू फ्लिंटॉफ - 3795 रन और 219 विकेट
  • स्टुअर्ट ब्रॉड - 3662 रन और 604 विकेट
  • मोईन अली - 3094 रन और 204 विकेट
  • क्रिस वोक्स - 2008* रन और 181 विकेट

ऐसा रहा तीसरा दिन

क्रिस वोक्स लंबे समय से इंग्लैंड टेस्ट टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं। वह मुश्किल परिस्थितियों में बल्ले और गेंद दोनों से उपयोगी योगदान देने के लिए जाने जाते हैं। लीड्स टेस्ट में भी वोक्स ने निचले क्रम में बहुमूल्य रन जोड़े, जिसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 465 रन स्कोरबोर्ड पर लगाने में सफल रही। इंग्लैंड की ओर से ओली पोप ने सबसे ज्यादा 106 रन बनाए। वहीं, हैरी ब्रूक ने 99 रनों की अहम पारी खेली। ब्रूक को कई जीवनदान मिले, जिसके बावजूद वह अपने शतक से सिर्फ 1 रन दूर रह गए। भारत के लिए स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके। प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट अपने नाम किए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 47 और कप्तान शुभमन गिल 6 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की बढ़त 96 रनों की हो गई है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement