Friday, April 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. CSK vs RCB: टीमों की प्लेइंग इलेवन में होंगे बदलाव! कप्तान कोई भी हो मुकाबला तो कोहली बनाम धोनी ही है

CSK vs RCB: टीमों की प्लेइंग इलेवन में होंगे बदलाव! कप्तान कोई भी हो मुकाबला तो कोहली बनाम धोनी ही है

आईपीएल 2025 का एक बड़ा मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें आमने सामने होंगी।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Mar 27, 2025 17:01 IST, Updated : Mar 27, 2025 17:01 IST
virat kohli ms dhoni
Image Source : PTI विराट कोहली और एमएस धोनी

आईपीएल 2025 अब उस मुकाम पर पहुंच गया है, जहां आरसीबी और सीएसके की टीमें आमने सामने होने वाली हैं। 28 मार्च दिन शुक्रवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल का ये ब्लॉकबस्टर मैच होने वाला है। इस वक्त ना तो सीएसके कप्तान एमएस धोनी हैं और ना ही आरसीबी की कमान विराट कोहली के हाथ में है, लेकिन फिर भी मुकाबला तो इन्हीं दोनों के बीच होगा। इस बीच अगले मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में भी कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं। चेन्नई की पिच को देखते हुए ये फैसला लिया जा सकता है। 

टिम डेविड की जगह जैकब बैथल की हो सकती है प्लेइंग इलेवन में एंट्री

चेन्नई की पिच के बारे में सभी जानते हैं कि ये स्पिनर्स के लिए मददगार होती है। अपनी स्पिन ताकत के बल पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने यहां सभी टीमों को धूल चटाई है। सीएसके अगर आज की तारीख में पांच बार की आईपीएल चैंपियन है तो उसमें सीएसके की पिच का भी बड़ा योगदान रहा है। दूसरी टीमें भी यहां अपने स्पिनर्स को उतारती हैं, लेकिन जो प्रभाव सीएसके के स्पिनर्स डालते हैं, वैसा और कोई नहीं डाल पाता। इस बीच बात पहले अगर मेहमान टीम यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की करें तो टीम को एक अतिरिक्त स्पिनर चाहिए होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि टिम डेविड की जगह टीम की प्लेइंग इलेवन में जैकब बैथल को मौका दिया जा सकता है। वैसे भी जब पिछले मैच में जब आरसीबी की टीम मैच में उतरी थी, तब टिम डेविड की बल्लेबाजी की जरूरत नहीं पड़ी थी। जैकब बैथल इंग्लैंड के उभरते हुए सितारे माने जा रहे हैं। वे बल्लेबाजी के साथ साथ वे बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। क्या पता चेन्नई का मैदान उन्हें रास आ जाए। 

भुवनेश्वर कुमार और मथीशा पथिराना के जल्द फिट होने की उम्मीद करेंगी टीमें 

टीम की नजर भुवनेश्वर कुमार पर भी होगी। जो इस बार आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार बड़े गेंदबाजों में शुमार किए जाते हैं, लेकिन ​वे पिछला मैच नहीं खेल पाए थे। बताया जाता है कि वे चोटिल हैं। हालांकि ज्यादा चिंता की बात नहीं है। अगर भुवनेश्वर कुमार की एंट्री प्लेइंग इलेवन में होती है तो फिर रसिख सलाम को बाहर बैठना पड़ सकता है। रसिख सलाम ने पिछले मैच में तीन ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया था। चेन्नई सुपरकिंग्स की बात की जाए तो वे जरूर चाहे रहे होंगे कि उनके टॉप गेंदबाज मथीशा पथिराना जल्द से जल्द फिट हो जाएं, ताकि उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में बन पाए। अगर वे फिट होते हैं तो खेलने की स्थिति में होते हैं तो नाथन एलिस की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है। हालांकि आखिरी फैसला तभी लिया जाएगा, तब खिलाड़ी पूरी तरह से फिट होगा। लेकिन इतना जरूर समझ में आता है कि चेन्नई में स्पिन टू विन का फार्मूला भी एक बार फिर से काम करेगा। लेकिन मुकाबला कड़ाकेदार रहने की पूरी उम्मीद है। 

यह भी पढ़ें 

आरसीबी को खत्म करना होगा 17 साल का सूखा, अब इस टीम से होगा बहुत बड़ा मुकाबला

अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए किया क्वालीफाई, मेसी पर कोच ने कही ये बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement