Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा को मैदान पर भिड़ने की मिली बड़ी सजा, जुर्माने के साथ बैन भी लगा

दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा को मैदान पर भिड़ने की मिली बड़ी सजा, जुर्माने के साथ बैन भी लगा

IPL 2025 के 61वें मैच में लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी और SRH के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के बीच जोरदार बहस देखने को मिली। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : May 20, 2025 10:29 IST, Updated : May 20, 2025 13:20 IST
IPL 2025
Image Source : GETTY दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। IPL 2025 में दिग्वेश सिंह अपने सेलिब्रेशन के चलते कई बार बड़ा नुकसान झेल चुके हैं, लेकिन सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम 19 मई को खेले गए मैच में भी दिग्वेश ने कुछ ऐसा किया, जिससे मैदान पर लड़ाई की नौबत आ गई। दरअसल, दिग्वेश ने सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद आक्रामक अंदाज में विकेट का जश्न मनाया, जो SRH के बल्लेबाज को बिलकुल भी पसंद नहीं आया। इसके बाद दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली। मामला गर्माता देख अंपायर्स को बीच-बचाव करना पड़ा। अब इस हरकत के लिए दोनों खिलाड़ियों को बड़ी सजा मिली है। 

एक मैच का बैन लगा

LSG के गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी को इस सीजन अपनी हरकतों के चलते कई बार जुर्माने का सामना करना पड़ा है। अब एक बार फिर उन पर भारी जुर्माना लगाया गया है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में दिग्वेश सिंह राठी को अभिषेक शर्मा से भिड़ने की कड़ी सजा मिली है। दिग्वेश पर IPL कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। साथ ही एक मैच का बैन भी लगा है। दिग्वेश सिंह पर IPL 2025 में बार-बार एक ही गलती को दोहराने की वजह से ये बैन लगा है। इस बैन के चलते दिग्वेश 22 मई को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मैदान पर नहीं उतर पाएंगे।

IPL की रिलीज में कहा गया है कि यह इस सीजन में नियम 2.5 के तहत उनका तीसरा लेवल एक अपराध था और इसलिए उन्हें पहले के तीन डिमेरिट पाइंट्स के अलावा दो और डिमेरिट पाइंट दिए गए हैं। इसमें एक अप्रैल 2025 को पंजाब किंग्स के खिलाफ एक डिमेरिट अंक और चार अप्रैल 2025 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो डिमेरिट अंक शामिल हैं। इसमें कहा गया कि अब उनके पास इस सीजन में पांच डिमेरिट अंक हैं जिसका रिजल्ट एक मैच का बैन होता है, इसलिए दिग्वेश को अब सुपर जायंट्स के अगले मैच से बैन किया जएगा जो 22 मई 2025 को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा।

दिग्वेश सिंह राठी इस सीजन अपनी हरकतों की वजह से चर्चा में रहे हैं। राठी को अपने 'नोटबुक सेलिब्रेशन' की वजह से IPL 2025 में कई बार जुर्माना भरना पड़ा है। पहली बार उन पर मैच 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में इस सेलिब्रेशन के लिए जुर्माना लगा था। साथ ही एक डिमेरिट पाइंट भी मिला था। इसके बाद 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ नमन धीर को आउट करने के बाद इसी तरह के जश्न मनाने के लिए उन पर 50 प्रतिशत मैच फीस के जुर्माने लगाने के अलावा 2 डिमेरिट पाइंट भी दिए गए। इसके बाद भी दिग्वेश अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और अब SRH के खिलाफ मैच में अभिषेक शर्मा से पंगा लेने के लिए 2 और डिमेरिट पाइंट अपने नाम कर लिए। इस तरह उनके खाते में कुल 5 डिमेरिट पाइंट जुड़ गए हैं। IPL के नियमों के अनुसार, यदि कोई खिलाड़ी 36 महीने की अवधि में चार डिमेरिट अंक हासिल करता है तो उसे एक मैच का बैन झेलना पड़ता है। 

अभिषेक शर्मा भी नपे

दूसरी तरफ, सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा पर भी IPL कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इस सीजन में अनुच्छेद 2.6 के तहत यह उनका पहला लेवल 1 अपराध था और इसलिए, उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट मिला है। कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement