Wednesday, July 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का हुआ ऐलान, स्टार खिलाड़ी की हुई स्क्वाड में वापसी

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का हुआ ऐलान, स्टार खिलाड़ी की हुई स्क्वाड में वापसी

IND vs ENG: भारतीय महिला टीम 28 जून से इंग्लैंड के दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जिसको लेकर इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jun 13, 2025 19:33 IST, Updated : Jun 13, 2025 19:33 IST
Sophie Ecclestone
Image Source : GETTY सोफी एक्लेस्टोन

भारतीय पुरुष टीम जहां इंग्लैंड की मेंस टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून को हेडिंग्ले के मैदान पर खेलने उतरेगी तो वहीं भारतीय महिला टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां पर वह मेजबान टीम के खिलाफ पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने पहुंची है। टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान जहां पहले ही कर दिया गया था तो वहीं इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 13 जून को पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी स्क्वाड की घोषणा कर दी है।

सोफी एक्लेस्टोन की हुई इंग्लैंड की टीम में वापसी

भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए घोषित हुई इंग्लैंड महिला टीम की स्क्वाड को लेकर बात की जाए तो उसमें स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन की वापसी हुई है जो फिलहाल अभी क्रिकेट से ब्रेक पर चल रही हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज लॉरेन फिलर को भी इस सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में जगह मिली है जबकि लेग स्पिनर सारा ग्लेन को शामिल नहीं किया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले महीने हुई सीरीज के दौरान चोटिल होने वाली हीथर नाइट इस टी20 सीरीज में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगी।

एक्लेस्टोन की वापसी पर हेड कोच ने व्यक्त की खुशी

सोफी एक्लेस्टोन अभी आईसीसी महिला गेंदबाजी रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज हैं। वहीं उनकी स्क्वाड में वापसी को लेकर इंग्लैंड महिला टीम की हेड कोच चार्लोट एडवर्ड्स ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा "सोफी का टीम में वापसी करना हम सभी के लिए एक अच्छी खबर है। वह हमारी टीम की एक मैच विनर खिलाड़ी है।" इस पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान काफी पहले ही कर दिया गया था, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी हरमनप्रीत कौर संभालते हुए दिखाई देंगी।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड महिला टीम की स्क्वाड

नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, एमी जोंस, पैगे स्कोल्फील्ड, लिन्सी स्मिथ, डैनी व्याट-हॉज, इस्सी वोंग।

भारतीय टीम की स्क्वाड इस टी20 सीरीज के लिए

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।

ये भी पढ़ें

WTC Final: मिचेल स्टार्क ने फिफ्टी जड़कर बनाई स्पेशल क्लब में जगह, पांचवीं बार किया टेस्ट में ये कारनामा

रिकी पोंटिंग ने इस प्लेयर को बताया भविष्य का बेस्ट ऑलराउंडर खिलाड़ी, WTC Final में दिखाया है गेंद से कमाल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement