
भारतीय पुरुष टीम जहां इंग्लैंड की मेंस टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून को हेडिंग्ले के मैदान पर खेलने उतरेगी तो वहीं भारतीय महिला टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां पर वह मेजबान टीम के खिलाफ पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने पहुंची है। टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान जहां पहले ही कर दिया गया था तो वहीं इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 13 जून को पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी स्क्वाड की घोषणा कर दी है।
सोफी एक्लेस्टोन की हुई इंग्लैंड की टीम में वापसी
भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए घोषित हुई इंग्लैंड महिला टीम की स्क्वाड को लेकर बात की जाए तो उसमें स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन की वापसी हुई है जो फिलहाल अभी क्रिकेट से ब्रेक पर चल रही हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज लॉरेन फिलर को भी इस सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में जगह मिली है जबकि लेग स्पिनर सारा ग्लेन को शामिल नहीं किया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले महीने हुई सीरीज के दौरान चोटिल होने वाली हीथर नाइट इस टी20 सीरीज में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगी।
एक्लेस्टोन की वापसी पर हेड कोच ने व्यक्त की खुशी
सोफी एक्लेस्टोन अभी आईसीसी महिला गेंदबाजी रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज हैं। वहीं उनकी स्क्वाड में वापसी को लेकर इंग्लैंड महिला टीम की हेड कोच चार्लोट एडवर्ड्स ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा "सोफी का टीम में वापसी करना हम सभी के लिए एक अच्छी खबर है। वह हमारी टीम की एक मैच विनर खिलाड़ी है।" इस पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान काफी पहले ही कर दिया गया था, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी हरमनप्रीत कौर संभालते हुए दिखाई देंगी।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड महिला टीम की स्क्वाड
नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, एमी जोंस, पैगे स्कोल्फील्ड, लिन्सी स्मिथ, डैनी व्याट-हॉज, इस्सी वोंग।
भारतीय टीम की स्क्वाड इस टी20 सीरीज के लिए
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।
ये भी पढ़ें
रिकी पोंटिंग ने इस प्लेयर को बताया भविष्य का बेस्ट ऑलराउंडर खिलाड़ी, WTC Final में दिखाया है गेंद से कमाल