Saturday, May 11, 2024
Advertisement

हार्दिक पांड्या IPL के नंबर-1 कप्तान, एमएस धोनी को छोड़ा पीछे; आसपास भी नहीं हैं रोहित शर्मा

Hardik Pandya, IPL Captaincy Record: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम पहले सीजन में ही चैंपियन बन गई थी। इस बार भी टीम टॉप पोजीशन की तगड़ी दावेदार बन गई है।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: April 26, 2023 10:43 IST
IPL- India TV Hindi
Image Source : IPL रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी

आईपीएल 2022 में पहली बार बतौर कप्तान दुनिया को अपना एक नया रूप दिखाने वाले हार्दिक पांड्या दिन-प्रतिदिन एक अच्छे लीडर बनते जा रहे हैं। उनकी कप्तानी में जहां गुजरात टाइटंस की टीम पिछले साल चैंपियन बनी थी। वहीं इस साल भी यह टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए पॉइंट्स टेबल की टॉप टीमों में से एक बनी हुई है। सिर्फ आईपीएल ही नहीं भारतीय टीम के लिए भी हार्दिक पिछले एक साल में कई बार कप्तानी करते नजर आए हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने अभी तक सभी टी20 सीरीज अपने नाम की हैं। वहीं वनडे में भी रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उन्होंने टीम की कमान संभालते हुए जीत दर्ज की थी। 

अब अगर आईपीएल की बात करें तो हार्दिक पांड्या ने अभी तक इस सीजन 6 मैचों में कप्तानी की है जिसमें से 5 बार गुजरात की टीम ने जीत अपने नाम की है। इतना ही नहीं पिछले सीजन भी उनकी कप्तानी के चर्चे हर तरफ थे। यही कारण है कि एक समय इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले हार्दिक की भारतीय टीम में लीडरशिप की जिम्मेदारी संभालते हुए वापसी हुई थी। अगर आईपीएल में विनिंग पर्सेंट की बात करें तो अब उन्होंने सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। वहीं पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले रोहित शर्मा तो इस लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं।

Hardik Pandya

Image Source : AP
GT vs MI, IPL 2023: हार्दिक की कप्तानी में गुजरात को मिली 16वीं जीत

हार्दिक पांड्या आईपीएल के नंबर-1 कप्तान

हार्दिक पांड्या विनिंग पर्सेंट के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं। उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने कुल 21 मैच खेले हैं जिसमें से 16 में टीम को जीत मिली है और 5 में हार। उनका विनिंग पर्सेंट 76.19 का है। वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं एमएस धोनी जिन्होंने आईपीएल में 217 मैचों में कप्तानी की है और उनका विनिंग पर्सेंटेज 58.99 का है। यानी हार्दिक अब इस लीग के नंबर एक कप्तान बन गए हैं। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट:-

IPL के सबसे सफल कप्तान (विनिंग पर्सेंट, कम से कम 20 मैच)

  1. हार्दिक पांड्या- 76.19 (21 मैच, 16 जीत और 5 हार)
  2. एमएस धोनी- 58.99 (217 मैच, 128 जीत और 88 हार)
  3. सचिन तेंदुलकर- 58.82 (51 मैच, 30 जीत और 21 हार)
  4. स्टीव स्मिथ- 58.14 (43 मैच, 25 जीत और 17 हार)
  5. अनिल कुंबले- 57.69 (26 मैच, 15 जीत और 11 हार)
  6. ऋषभ पंत- 56.67 (30 मैच, 17 जीत और 13 हार)
  7. शेन वॉर्न- 56.36 (55 मैच, 31 जीत और 24 हार)
  8. रोहित शर्मा- 56.08 (149 मैच, 83 जीत और 65 हार)
  9. गौतम गंभीर- 55.04 (129 मैच, 71 जीत और 58 हार)
  10. वीरेंद्र सहवाग- 54.72 (53 मैच, 29 जीत और 24 हार)

Hardik Pandya

Image Source : AP
हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस की बात करें तो इस साल टीम सिर्फ दो मुकाबले हारी है और पांच में उसे जीत मिली है। पॉइंट्स टेबल में सीएसके जरूर टॉप पर है लेकिन इस टीम के भी 7 मैचों में बराबर 10 अंक हैं। सीएसके और गुजरात के नेट रनरेट में मामूली अंतर है। बतौर कप्तान अभी तक हार्दिक जहां अच्छे लीडर बनकर उभरे हैं तो उनकी किस्मत ने भी कई मौकों पर बेहतरीन साथ दिया है। खासतौर से पिछला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ का ही निकाल लीजिए। वहां हारते-हारते भी मुकाबला गुजरात टाइटंस ने अपने नाम कर लिया था। ऐसे में अगर यह टीम इसी तरह खेलती रही तो यह कहना गलत नहीं होगा कि इस बार फिर से गुजरात फाइनल खेलती नजर आएगी।

यह भी पढ़ें:-

IPL 2023: मुंबई-गुजरात के मैच के बाद सट्टेबाजी को लेकर आई बड़ी खबर, अहमदाबाद से 12 लोग गिरफ्तार

आधा आईपीएल 2023 खत्म, Points Table में सीएसके का जलवा; जानें प्लेऑफ के समीकरण

MI के खिलाड़ी ने अर्जुन तेंदुलकर के साथ की यह हरकत, सचिन के बेटे ने बल्ले से दिया मुंहतोड़ जवाब

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement