Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हार्दिक पांड्या हैं या तूफान एक्सप्रेस, एक ही ओवर में फिर ठोक दिए इतने रन

हार्दिक पांड्या हैं या तूफान एक्सप्रेस, एक ही ओवर में फिर ठोक दिए इतने रन

हार्दिक पांड्या इस वक्त सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गजब का खेल दिखा रहे हैं। करीब करीब हर मैच में उनके बल्ले से आक्रामक पारी आती है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Nov 29, 2024 15:34 IST, Updated : Nov 29, 2024 15:34 IST
hardik pandya- India TV Hindi
Image Source : GETTY हार्दिक पांड्या हैं या तूफान एक्सप्रेस

हार्दिक पांड्या इस वक्त टीम इंडिया के लिए तो नहीं खेल रहे हैं, लेकिन वे तूफानी गति से बल्लेबाजी कर रहे हैं। जब भी वे बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आते हैं तो फैंस यही उम्मीद करते हैं कि अब चौके और छक्कों की झड़ी लगेगी, वहीं गेंदबाजी खौफ में चले जाते हैं। मजे की बात ये है कि होता भी कुछ ऐसा ही है। हार्दिक पांड्या इस वक्त सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले से कहर बरपा रहे हैं। कोई भी गेंदबाज उनके रडार पर आ जाता है और उस ओवर में वे जमकर धुनाई करते हैं। 

हार्दिक ने एक ओवर में बना दिए 29 रन 

हार्दिक ने अभी कुछ ही दिन पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ एक ओवर में 28 रन बनाकर सनसनी सी मचा दी थी। अब अगले ही मैच में वे इससे भी आगे निकल गए हैं। उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ एक ओवर में 29 रन ठोककर तहलका सा मचा दिया है। हार्दिक भारत के लिए वनडे और टी20 ही खेलते हैं। जल्द ही वे एक्शन में भारत के लिए भी नजर आएंगे। अगले साल होने वाले आईपीएल में भी वे मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। ये भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर है कि हार्दिक उसी फार्म में नजर आ रहे हैं, जिसके लिए वे पूरी दुनिया में जाने और पहचाने जाते हैं। 

अब तक ऐसा रहा है हार्दिक का प्रदर्शन 

ऐसा नहीं है कि हार्दिक पांड्या ने इन्हीं दो ​पारियों में विस्फोटक बल्लेबाजी की हो। उन्होंने गुजरात के खिलाफ केवल 35 बॉल पर नाबाद 74 रन ठोक दिए थे। उत्तराखंड के खिलाफ खेलते हुए हार्दिक ने 21 बॉल पर नाबाद 41 रन बनाए थे। तमिलनाडु के खिलाफ हार्दिक ने केवल 30 बॉल पर 69 रनों की शानदार पारी खेली थी। त्रिपुरा के​ खिलाफ उन्होंने 23 बॉल पर शानदार 47 रन बनाने में कामयाबी हासिल की थी। 

अभी जारी रहेगा सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट का जलवा

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में करीब करीब सभी बड़े भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं, इसलिए इसका रोमांच और भी ज्यादा है। आने वाले दिनों में भी अगर हार्दिक का यही फार्म बरकरार रहा तो वे कुछ ना कुछ कीर्तिमान भी रच देंगे। लेकिन इतना जरूर है कि इस वक्त सभी गेंदबाजों में हार्दिक का खौफ घर कर ​गया है।

यह भी पढ़ें 

T20 क्रिकेट में इस टीम ने रच दिया नया इतिहास, इससे पहले कभी नहीं देखा होगा ये नजारा

पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, लिस्ट में ये चौंकाने वाले नाम भी शामिल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement