Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कैपिटल्स ने जीता ILT20 का खिताब, फाइनल में वाइपर्स को रौंदा

कैपिटल्स ने जीता ILT20 का खिताब, फाइनल में वाइपर्स को रौंदा

दुबई कैपिटल्स ने टूर्नामेंट के फाइनल में डेजर्ट वाइपर्स को चार विकेट से हराकर ILT20 की चैंपियन बनी। डीसी फ्रैंचाइजी ने अपना पहला टी20 लीग खिताब जीता है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Feb 09, 2025 23:51 IST, Updated : Feb 09, 2025 23:51 IST
ILT20
Image Source : X दुबई कैपिटल्स

दुनियाभर में टी20 लीगों का आयोजन किया जा रहा है। इसी बीच दुबई की सबसे बड़ी टी20 लीग ILT20 खेली गई। जहां फाइनल मैच डेजर्ट वाइपर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले को कैपिटल्स की टीम ने अपने नाम किया और इस मैच में वाइपर्स को 4 विकेट से रौंदा। ने दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में डेजर्ट वाइपर्स को एक रोमांचक फाइनल में हराया, जिसमें सिकंदर रजा ने धैर्य बनाए रखते हुए 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दुबई को जीत दिलाई।

पॉवेल रहे जीत के हीरो

रोवमैन पॉवेल ने 30 गेंदों में शानदार अर्धशतक लगाकर कैपिटल्स को मुकाबले में बनाए रखा। कैपिटल्स को अंतिम पांच ओवरों में 65 रनों की जरूरत थी और वे लक्ष्य की ओर बढ़ रहे थे, हालांकि, 18वें ओवर में पॉवेल आउट हो गए और खेल ने फिर से अपना रुख बदल लिया। मुश्किलों से घिरे रजा ने चार गेंदें शेष रहते हुए कैपिटल्स को जीत दिला दी।

वाइपर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन का मजबूत स्कोर बनाया था, जिसमें मैक्स होल्डन ने 51 गेंदों पर 76 रन और कप्तान सैम करन ने 33 गेंदों पर 62* रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और एलेक्स हेल्स के आउट होने के बाद होल्डन ने एक छोर संभाले रखा और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। उनकी पारी की बदौलत वाइपर्स ने दूसरों के लिए एक मजबूत मंच तैयार किया।

आखिरी ओवर में चेज किया टारगेट

करन और आजम खान ने इसका भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए 67 रन जोड़े। करन बाद के हाफ में स्टार रहे। उन्होंने कुग्गेलेइजन की गेंद पर 117 मीटर लंबा छक्का जड़ा। करन और आजम ने वाइपर्स को 200 के करीब पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, उनका 189 रन का स्कोर थोड़ा कम साबित हुआ और रजा के शानदार खेल की बदौलत कैपिटल्स ने अंतिम ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement