
IND vs ENG Leeds Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स के मैदान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने उतरेगी, जिनको रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं इंग्लैंड टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स संभालते हुए नजर आएंगे, जिसमें मेहमान टीम ने सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान भी कर दिया है। इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में मौसम की भी काफी अहम भूमिका रहती है, ऐसे में सभी की नजरें लीड्स टेस्ट मैच के दौरान पांचों दिन किस तरह का मौसम रहने वाला है उसपर भी टिकी हुई हैं।
पहले दिन मौसम पूरी तरह से साफ रहने की संभावना
लीड्स टेस्ट मैच की शुरुआत 20 जून से हो रही है, ऐसे में पहले दिन के मौसम को लेकर बात की जाए तो आसमान साफ रहने की पूरी संभावना है, जिसमें अधिकतम तापमान जहां 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक होने की उम्मीद है। वहीं बारिश को लेकर बात की जाए तो उसकी संभावना सिर्फ 5 फीसदी जताई गई है।
दूसरे दिन पड़ सकता है बारिश का खलल, तीसरे दिन ऐसा रहेगा मौसम
पहले टेस्ट के दूसरे और तीसरे दिन के मौसम को लेकर बात की जाए तो उसमें 21 जून को एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार लीड्स में बारिश होने की संभावना 60 फीसदी तक जताई गई है, जिसमें दूसरे और तीसरे सेशन के खेल के दौरान बारिश के चलते खलल देखने को मिल सकता है। वहीं तापमान को लेकर बात की जाए तो वह अधिकतम 30 जबकि न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है। इसके बाद तीसरे दिन यानी 22 जून के मौसम में भी बारिश होने की 61 फीसदी संभावना को जताया गया है, जिससे इस दिन भी खेल में खलल पड़ते हुए देखने को मिल सकता है। वहीं तीसरे दिन के तापमान को लेकर बात की जाए तो वह न्यूनतम जहां 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है तो अधिकतम 22 डिग्री तक रहने की उम्मीद है।
लीड्स टेस्ट के आखिरी 2 दिन ऐसा रहेगा वेदर
आखिरी 2 दिन के मौसम को देखा जाए तो लीड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन बारिश होने की सिर्फ 25 फीसदी तक संभावना है, जिसमें तापमान अधिकतम 20 और न्यूनतम 12 डिग्री के करीब रहेगा। वहीं पांचवें दिन के खेल में एकबार फिर से बारिश के खलल की संभावना अधिक जताई गई है, जो एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार करीब 64 फीसदी तक है।
ये भी पढ़ें
इस खतरनाक बल्लेबाज ने लगाया शतक, करियर में हासिल की बड़ी उपलब्धि; पहली बार किया ऐसा
विराट कोहली के नाम इंग्लैंड में ऐसा कीर्तिमान, किसी से तोड़े नहीं टूटेगा