India A vs Australia A: भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा टेस्ट शुरू हो चुका है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा स्कोर बना लिया है। हालांकि अभी पूरी टीम आउट नहीं हुई है। इस बीच भारतीय खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है। अब दूसरे दिन भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरेगी, तब असली परीक्षा होगी।
ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया की ए टीम इस वक्त भारत के दौरे पर है। पहले मैच के बाद अब दूसरे मुकाबले की बारी है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने शानदार 74 रन की पारी खेली, वहीं नीचे के क्रम में आकर जैक एडवर्ड्स ने 88 रन ठोक दिए। इससे टीम ने 350 का स्कोर बना लिया है। सैम कोंस्टास ने भी 49 रन बनाए, लेकिन वे अपने अर्धशतक से चूक गए। पहले दिन कुल मिलाकर 84 ओवर का खेल खेला गया। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 350 रन बना लिए हैं। अब ऑस्ट्रेलिया का केवल एक ही विकेट बचा है, देखना होगा कि टीम कहां तक पहुंच पाती है।
मानव सुत्तार ने अपने नाम किए पांच विकेट
भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो मानव सुत्तार ने पांच विकेट चटकाए। उन्होंने 28 ओवर की गेंदबाजी में 93 रन देकर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। मानव सुत्तार एक उभरते हुए स्पिनर हैं, जो पिछले कुछ वक्त से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध को एक एक विकेट मिला। गुरनूर बरार ने दो विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की है।
अब आएगी भारत की बल्लेबाजी
अब भारतीय टीम की नजर इस बात पर होगी कि जल्द से जल्द कम से कम स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को रोका जाए। भारतीय टीम में कई बड़े खिलाड़ी बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल और नितीश कुमार रेड्डी के अलावा आयुष बदोनी को भी मौका दिया गया है। बल्लेबाजी में भारत की टीम काफी मजबूत है। मुकाबले के दूसरे दिन काफी मजा आने वाला है।
यह भी पढ़ें
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ कैसी होगी टीम इंडिया, ये रहा भारत का संभावित स्क्वाड
PAK vs SL: पाकिस्तान के सामने श्रीलंका की बड़ी चुनौती, क्या खत्म कर पाएंगे 8 साल का सूखा?