India vs England Playing 11: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। इस मुकाबले में टीम इंडिया दमदार प्रदर्शन करके सीरीज बराबर करना चाहेगी। सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 28 रनों से हरा दिया था। वहीं इस मैच में टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी इंजरी के कारण नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के स्क्वाड में तीन बदलाव किए हैं। जिसके कारण एक खिलाड़ी को डेब्यू करना का भी मौका मिल सका है। रोहित शर्मा का ये फैसला कितना सही है अब तो यह मैच खत्म होने के बाद भी पता चल सकेगा।
टीम इंडिया के स्क्वाड में तीन बदलाव
टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा इंजरी के कारण दूसरे मैच से बाहर हो गए थे। जिसके बाद यह तो पक्का था कि इस मैच में कम से कम दो बदलाव जरूर होंगे, लेकिन रोहित शर्मा ने एक मास्टर स्ट्रोक चलते हुए तीन बदलाव कर दिए हैं। रोहित ने टॉस के वक्त बताया कि केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की जगह इस मैच में रजत पाटीदार और कुलदीप यादव खेल रहे हैं। रोहित शर्मा इसी के साथ एक और बदलाव का ऐलान करते हुए कहा कि मोहम्मद सिराज जो काफी लंबे समय से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में खेलते आ रहे हैं उन्हें रेस्ट दिया गया है। वहीं उनकी जगह मुकेश कुमार खेलते नजर आएंगे।
पाटीदार का डेब्यू
इंग्लैंड के खिलाफ रजत पाटीदार का डेब्यू कर पाना सीरीज शुरू होने से पहले मुश्किल नजर आ रहा था, लेकिन सीरीज के पहले मुकाबले में दो खिलाड़ियों को चोटिल हो जाने के कारण उन्हें अंतत मौका मिल सका। पाटीदार ने हाल के समय में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। यही कारण था कि उन्हें स्क्वाड में शामिल किया गया था। पाटीदार ने 55 फर्स्ट क्लास मैचों में 4000 रन बनाए हैं। जहां उन्होंने 45.97 की औसत से बल्लेबाजी की है।
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव
यह भी पढ़ें
IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू, रोहित की कप्तानी में मिल ही गया मौका
T20 वर्ल्ड कप 2024 का टिकट है पाना, तो जरूर करें ये काम, वरना मिस कर जाएंगे बड़ा मौका