Indian Team: भारत और कनाडा के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। टीम ने लगातार तीन मुकाबले जीतकर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच में आवेश खान और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को वापस भारत भेजने की खबरे आईं थीं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि अनुशासनहीनता की वजह से उन्हें भारत भेजा जा रहा है। लेकिन अब इन सब खबरों पर विराम लग गया है। भारतीय टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने इस पर बड़ा खुलासा किया है।
दो खिलाड़ी लौटेंगे भारत
भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने पुष्टि की है कि ट्रेवलिंग रिजर्व खिलाड़ी शुभमन गिल और आवेश खान को टी 20 विश्व के ग्रुप चरण की समाप्ति के बाद रिलीज करने का फैसला उसी समय हो गया था जब टीम का चयन हुआ था। गिल और आवेश कनाडा के खिलाफ आखिरी ग्रुप चरण मैच के बाद स्वदेश लौटेंगे जबकि रिंकू सिंह और खलील अहमद शेष टूर्नामेंट के लिए टीम के साथ रहेंगे।
विक्रम राठौड़ ने कही ये बात
भारत का कनाडा के साथ मैच बारिश के कारण मैदान गीला होने से बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो जाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा कि शुरुआत से ही यही योजना थी। जब हम अमेरिका आए थे तो चार खिलाड़ी भी टीम के साथ आये थे। मैच के बाद दो खिलाड़ी रिलीज कर दिए गए जबकि दो हमारे साथ वेस्टइंडीज जाएंगे। टीम चुने जाने के समय से ही यह योजना बना ली गई थी और हम उसी का पालन कर रहे हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में 15 प्लेयर्स को मेन स्क्वाड और चार प्लेयर्स को ट्रेवलिंग रिजर्व में रखा गया था। ट्रेवलिंग रिजर्व में शुभमन गिल, आवेश खान, खलील अहमद और रिंकू सिंह को मौका मिला है।
T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।
यह भी पढ़ें
'चिंता की कोई बात नहीं...', कोहली की खराब फॉर्म के बाद भी बैटिंग कोच का भरोसा कायम
T20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में बाकी है सिर्फ एक स्थान; कौन सी टीम बनाएगी जगह, इन 2 मैचों से चलेगा पता