
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से लीड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। मेजबान इंग्लैंड ने जहां लीड्स टेस्ट मैच शुरू होने से 2 दिन पहले ही अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया था, वहीं सभी की नजरें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर टिकी हुई थी। टेस्ट क्रिकेट में जहां शुभमन गिल पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करने उतरे तो वहीं उनके नेतृत्व में 8 साल के लंबे इंतजार के बाद करुण नायर की प्लेइंग 11 में वापसी भी हुई है।
हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे
लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के समय दिए अपने बयान में कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। पहले सेशन में यहां पर बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन बाद में बल्लेबाजी करना आसान जरूर हो जाएगा। धूप खिली हुई है तो ऐसे में ये पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो सकती है। हमारी तैयारी इस सीरीज के लिए काफी अच्छी रही है, जिसमें हमने बेकेनहैम में प्रैक्टिस मैच भी खेला। साई सुदर्शन डेब्यू कर रहे हैं तो वहीं करुण नायर भी टीम में हैं। साई सुदर्शन नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे।
करुण नायर वापसी के साथ इस लिस्ट का बन गए हिस्सा
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में वापसी के साथ करुण नायर एक खास लिस्ट का भी हिस्सा बन गए हैं, जिसमें वह 2 टेस्ट के बीच सबसे ज्यादा मुकाबलों से बाहर रहने वाले भारतीय टीम चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। करुण नायर ने जब साल 2017 में अपना पिछला टेस्ट मुकाबला खेला था उसके बाद से भारतीय टीम ने कुल 77 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें नायर प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। इस लिस्ट में पहले नंबर जयदेव उनादकट हैं जिन्होंने साल 2010 से लेकर 2022 तक कुल 118 टेस्ट मैच मिस किए थे जब उन्हें प्लेइंग 11 में वापसी का मौका मिला था।
लीड्स टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
ये भी पढ़ें
सचिन तेंदुलकर का वर्चस्व होगा समाप्त, जो रूट तोड़ेंगे ये बड़ा रिकॉर्ड
WTC 2025 की चैंपियन टीम के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड का हुआ ऐलान, ये खिलाड़ी बनाया गया कप्तान