
साउथ अफ्रीकी टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर जीता था। अब जिम्बाब्वे की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके लिए जिम्बाब्वे की टेस्ट स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इसमें क्रेग इर्विन को कप्तान बनाया गया है। वहीं स्क्वाड में कुल 16 प्लेयर्स को मौका मिला है।
चोटिल होने की वजह से दो प्लेयर्स को नहीं मिला मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ओपनिंग बल्लेबाज बेन कुरेन और निचर्ड नगारवा को मौका नहीं मिला है। कुरेन की अंगुली में चोट लगी और वह अभी इससे उबर रहे हैं। दूसरी तरफ नगारवा को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में पीठे के निचले हिस्से में चोट लग गई थी। कुरेन की गैरमौजूदगी में प्रिंस मास्वाउरे को मौका मिला है। उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल खेला था।
कुंदई माटिगिमु को मिली जगह
टॉप ऑर्डर में खेलने वाले ताकुदजवानाशे कैटानो, बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू में पांच विकेट लेने वाले विंसेंट मासकेसा और ट्रेवर ग्वांडू को भी टीम में मौका मिला है। कुंदई माटिगिमु ने पिछले कुछ समय से जिम्बाब्वे के लिए घरेलू क्रिकेट में चार फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें अफ्रीका के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
जिम्बाब्वे के पास हैं अनुभवी प्लेयर्स
जिम्बाब्वे की टेस्ट स्क्वाड में क्रेग इर्विन और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सीन विलियम्स, तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजाराबानी शामिल हैं। ऑलराउंडर वेस्ली मधेवेरे सिर्फ 24 साल के हैं और उन्होंने छह टेस्ट मैच खेले हैं। विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले ब्रायन बेनेट को भी टीम में शामिल किया गया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम:
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, तनाका चिवांगा, ट्रेवर ग्वांडू, ताकुदजवानाशे कैटानो, वेस्ली मधेवेरे, क्लाइव मदंडे, विंसेंट मसेकेसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, प्रिंस मासवाउरे, कुंदाई माटिगिमु, ब्लेसिंग मुजरबानी, न्यूमैन न्यामहुरी, तफादजवा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स।
यह भी पढ़ें:
करुण नायर और जितेश शर्मा बदलेंगे अपनी टीम, अचानक ले लिया बड़ा फैसला?
गांगुली की बराबरी और कोहली-गावस्कर को पीछे करने का गोल्डन चांस, सिर्फ एक शतक से पंत करेंगे ऐसा कमाल