Saturday, April 20, 2024
Advertisement

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार पर भड़कीं हरमनप्रीत, कहा- टीम को खल रही इस शख्स की कमी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में हार झेलने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बड़ा बयान दिया है।

India TV Sports Desk Written By: India TV Sports Desk
Published on: December 15, 2022 17:15 IST
Harmanpreet Kaur- India TV Hindi
Image Source : AP Harmanpreet Kaur

INDW vs AUSW: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में मेहमान टीम ने 21 रनों से जीत हासिल की। एलिसा हिली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 172 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया और भारतीय टीम को 151 के स्कोर पर रोकने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत के साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त भी बना ली है। इस मैच की हार के बाद टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बड़ा बयान दिया।

हार पर क्या बोलीं हरमन?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में मिली हार के बाद कहा कि टीम को गेंदबाजी कोच की कमी खल रही है। कप्तान ने हालांकि गेंदबाजों के प्रदर्शन पर खुशी जताई। भारत के पास पूर्णकालिक गेंदबाजी कोच नहीं है चूंकि रमेश पवार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी चले गए हैं और रिषिकेश कानिटकर को बल्लेबाजी कोच बनाया गया है।

खल रही गेंदबाजी कोच की कमी- हरमनप्रीत

दक्षिण अफ्रीका में दो महीने बाद टी20 विश्व कप होना है । हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हमें गेंदबाजी कोच की कमी खल रही है लेकिन हमारे गेंदबाज अच्छा खेल रहे हैं। वे बैठकों में भाग लेते हैं और अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। इस मैच में रणनीति उन्होंने खुद बनाई थी। मैं सिर्फ मैदान पर उनका साथ दे रही थी।’’ 

पूजा वस्त्रकार की चोट का असर भी भारत के प्रदर्शन पर पड़ा है। हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हमें पूजा की कमी खल रही है। इस ट्रैक पर मध्यम तेज गेंदबाज की जरूरत थी और उसके पास डैथ ओवरों में गेंदबाजी का अनुभव है। हमने पहले दो मैचों में मेघना को आजमाया लेकिन यह प्रयोग नाकाम रहा।’’

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement