
IPL 2025 के खत्म होने के बाद 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेला जाएगा। इस मैच के कारण अब आईपीएल के जारी सीजन में प्लेऑफ के लिए विदेशी खिलाड़ियों के उपलब्धता पर सवालिया निशान बना हुआ है। फाइनल मैच के कारण कई खिलाड़ियों ने IPL प्लेऑफ में खेलने से मना कर दिया है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस ले लिया है और वह अब बचे हुए मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनके बाहर होने से दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है।
मिचेल स्टार्क को होगा इतने करोड़ का नुकसान
अब स्टार्क ने बीच सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ दिया है। उनके इस फैसले के बाद फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि, क्या इससे मिचेल स्टार्क की सैलरी पर कोई असर पड़ेगा? तो आइए हम आपको इसका जवाब देते हैं। Cricket.com.au के अनुसार, अगर दिल्ली की टीम मौजूदा सीजन के फाइनल में पहुंचती है तो स्टार्क को आईपीएल 2025 के अपनी सैलरी का एक तिहाई हिस्सा छोड़ना होगा। इसका मतलब यह है कि तेज गेंदबाज को बीच सीजन में IPL छोड़ने पर 3.92 करोड़ का नुकसान होगा। अगर ऐसा होता है, तो स्टार्क को IPL सैलरी के तौर पर 7.83 करोड़ रुपये मिलेंगे।
प्लेऑफ में पहुंच सकती है दिल्ली कैपिटल्स
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदार हैं। दिल्ली की टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। टीम ने इस सीजन अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 6 में जीत मिली है और उनके खाते में अभी 13 अंक हैं। दिल्ली को लीग स्टेज में 3 मुकाबले और खेलने हैं, उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम दो मैच और जीतने होंगे। अगर वो यहां से सभी 3 मैच जीत लेते हैं तो आसानी से प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेंगे।
आईपीएल 2025 में स्टार्क के आंकड़े
मिचेल स्टार्क की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक 11 मैचों में 14 विकेट झटके हैं। इस सीजन उन्होंने एक बार 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किया है। अगर दिल्ली की टीम प्लेऑफ में पहुंचती है तो वहां उन्हें स्टार्क की कमी जरूर खलेगी। नॉकआउट मैचों में स्टार्क का प्रदर्शन काफी अच्छा रहता है।
यह भी पढ़ें
RCB vs KKR: बेंगलुरु में बारिश बन सकती है विलेन, मैच के दौरान ऐसा रह सकता है मौसम का हाल