Sunday, April 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. केन विलियमसन ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, एबी डिविलियर्स को छोड़ा पीछे, द्रविड़ और स्मिथ की बराबरी

केन विलियमसन ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, एबी डिविलियर्स को छोड़ा पीछे, द्रविड़ और स्मिथ की बराबरी

SA vs NZ: न्यूजीलैंड टीम के अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन के बल्ले से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली है। विलियमसन का इंटरनेशनल क्रिकेट में ये 48वां शतक भी है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Mar 05, 2025 17:46 IST, Updated : Mar 05, 2025 17:46 IST
Kane Williamson
Image Source : AP केन विलियमसन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में कीवी टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है, जिसमें अब तक उनकी तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। रचिन रवींद्र के बल्ले से जहां शतकीय पारी देखने को मिली तो वहीं इसके बाद केन विलियमसन भी शतक लगाने में कामयाब रहे। विलियमसन के लिए ये मैच अब तक काफी ऐतिहासिक रहा है, जिसमें उन्होंने पहले जहां इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 19000 रन पूरे किए तो वहीं इसके बाद 48वां शतक भी लगाने में कामयाब रहे, जिसके साथ ही उन्होंने एबी डिविलियर्स को इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में पीछे छोड़ने का काम किया।

केन विलियमसन ने की राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ की बराबरी

इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट मिलाकर केन विलियमसन अब तक 48 शतकीय पारियां खेलने में कामयाब हुए हैं। इसी के साथ जहां उन्होंने सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है तो वहीं उन्होंने राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ की बराबरी की है, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 48 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। केन विलियमसन अब इंटरनेशनल क्रिकेट में अब 7वें ऐसे खिलाड़ी हैं जो वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों में ही 2 या उससे अधिक शतकीय पारियां खेलने में कामयाब हुए हैं। विलियमसन का ये उनके वनडे करियर का 15वां शतक भी है। विलियमसन का ये आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में चौथा शतक भी है और वह न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र के 5 शतकों के बाद अब दूसरे नंबर पर हैं।

न्यूजीलैंड ने तोड़ा वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड

कीवी टीम की तरफ से अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 5 शतकीय पारियां देखने को मिल चुकी हैं, जिसके साथ ही उन्होंने अब चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक एक एडिशन में किसी टीम से सबसे ज्यादा व्यक्तिगत शतक लगने के मामले में वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया है। साल 2006 में वेस्टइंडीज टीम की तरफ से कुल 4 शतकीय पारियां देखने को मिली थी।

ये भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद भी इस प्लेयर की हुई चांदी, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मिला प्रमोशन

SA vs NZ: किसके फाइनल में पहुंचने से टीम इंडिया को फायदा, खिताब केवल एक कदम दूर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement