Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिला नया हेड कोच, आरसीबी से भी रहे हैं जुड़े

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिला नया हेड कोच, आरसीबी से भी रहे हैं जुड़े

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वनडे और टी20 इंटरनेशनल के लिए अपना नया हेड कोच मिल गया है। उनका नाम माइक हेसन है, जो इससे पहले न्यूजीलैंड और केन्या की भी कोचिंग कर चुके हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : May 13, 2025 13:59 IST, Updated : May 13, 2025 13:59 IST
mike hesson
Image Source : GETTY माइक हेसन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अब नया हेड कोच मिल गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस बारे में आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इसी महीने के ​आखिर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी, इसमें नया हेड कोच अपनी जिम्मेदारी निभाता हुआ नजर आएगा। खास बात ये है कि पाकिस्तान ​क्रिकेट टीम के नए कोच माइक हेसन इससे पहले आईपीएल में आरसीबी के भी हेड कोच रह चुके हैं। अब उनका नया कार्यकाल पाकिस्तान के साथ शुरू होने जा रहा है। 

माइक हेसन को पीसीबी ने दी जिम्मेदारी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने अब आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया है कि माइक हेसन उनके व्हाइट बॉल के नए हेड कोच होंगे। यानी उनकी जिम्मेदारी केवल वनडे और टी20 इंटरनेशनल तक ही होगी। टेस्ट में वे हेड कोच नहीं होंगे। पीसीबी की ओर से बताया गया है कि माइक हेसन का कार्यकाल 26 मई से शुरू हो जाएगा। पाकिस्तान के हेड कोच का पद लंबे अर्से से खाली था, जो अब भर गया है। बताया जाता है कि कई लोगों ने इस पद के लिए आवेदन किया था, लेकिन आखिकार हेसन का चुन लिया गया। कुछ दिन पहले ही हेसन का नाम सबसे तगड़े दावेदा के रूप में सामने आया था, लेकिन अब ऐलान भी हो गया है। 

न्यूजीलैंड और केन्या के भी कोच रह चुके हैं हेसन

माइक हेसन आईपीएल टीम आरसीबी के अलावा इंटरनेशनल ​क्रिकेट में भी कई टीमों कोचिंग दे चुके हैं। इससे पहले वे न्यूजीलैंड और केन्या के भी हेड कोच रह चुके हैं। पीएसएल में वे इस वक्त इस्लामाबाद यूनाइटेड के कोच हैं और वे पाकिस्तान के भी हेड कोच होंगे। हालांकि माइक हेसन के लिए ये एक बड़ी चुनौती है। पाकिस्तान टीम इस वक्त बहुत खराब प्रदर्शन कर रही है, लगातार उसे हार पर हार का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में टीम को जीत की राह पर लाना आसान काम नहीं होगा। देखना होगा कि वे इस चुनौती से कैसे निपटते हैं। 

मोहसिन नकवी ने किया हेसन का स्वागत

इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने माइक हेसन का स्वागत किया है। सोशल मीडिया पर जारी किए गए अपने बयान में मोहसिन ने कहा कि माइक हेसन अपने साथ अंतरराष्ट्रीय अनुभव और प्रतिस्पर्धी पक्षों को विकसित करने का एक ट्रैक रिकॉर्ड लेकर आए हैं। हम पाकिस्तान के व्हाइट-बॉल क्रिकेट के भविष्य को आकार देने में उनकी विशेषज्ञता और नेतृत्व की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और प्रसिद्ध कोच माइक हेसन को पाकिस्तान पुरुष टीम के व्हाइट-बॉल हेड कोच के रूप में नियुक्त करने की घोषणा करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement