Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: मोहम्मद शमी क्या कटक में रचेंगे नया इतिहास, मिचेल स्टार्क का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का बेहतरीन मौका

IND vs ENG: मोहम्मद शमी क्या कटक में रचेंगे नया इतिहास, मिचेल स्टार्क का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का बेहतरीन मौका

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मोहम्मद शमी सिर्फ एक विकेट हासिल करने में कामयाब हुए थे, वहीं शमी के पास अब दूसरे वनडे में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा जिसमें वह मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ सकते हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 09, 2025 8:11 IST, Updated : Feb 09, 2025 8:11 IST
Mohammed Shami
Image Source : AP मोहम्मद शमी

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने 4 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं इस मैच में लंबे समय के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी देखने को मिली थी। शमी पहले मुकाबले में सिर्फ एक विकेट ही हासिल करने में कामयाब हुए थे लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से जरूर सभी को प्रभावित किया था। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले शमी यदि अपनी लय को पूरी तरह से हासिल कर लेते हैं तो इससे टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी मजबूत दिखेगी क्योंकि जसप्रीत बुमराह के खेलने पर अभी भी स्थिति पूरी तरह से साफ नहीं हो सकी है। इसी बीच मोहम्मद शमी के पास इंग्लैंड के खिलाफ कटक के मैदान पर होने वाले दूसरे वनडे मैच में एक खास कारनामा भी करने का मौका होगा, जिसमें वह मिचेल स्टार्क के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

शमी अपने 200 वनडे विकेट से सिर्फ 4 कदम दूर

मोहम्मद शमी अब तक 102 वनडे मैचों में 23.76 के औसत से 196 विकेट हासिल कर चुके हैं, जिसमें उन्हें अपने 200 विकेट पूरे करने के लिए 4 विकेट और हासिल करने हैं। शमी यदि कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में ये कारनामा करने में कामयाब होते हैं तो वह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ने का काम करेंगे। शमी ने अब तक 196 विकेट 5033 गेंदों में हासिल किए हैं। वहीं स्टार्क ने अपने 200 वनडे विकेट का आंकड़ा पूरा करने के लिए 5240 गेंदें ली थी। ऐसे में शमी के पास चार विकेट और लेने के लिए 206 गेंदों का अंतर बचा है और यदि वह ऐसा कर लेते हैं तो वर्ल्ड क्रिकेट में 200 वनडे विकेट सबसे कम गेंदों में पूरे करने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

मोहम्मद शमी के पास इस मामले में स्टार्क की बराबरी करने का मौका

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में यदि मोहम्मद शमी अपने 200 विकेट पूरे करने में कामयाब होते हैं तो वह सबसे कम मैचों में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वर्ल्ड क्रिकेट मिचेल स्टार्क के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर काबिज हो जाएंगे। शमी ने जहां अब तक 101 वनडे मैच खेले हैं तो वहीं स्टार्क ने 102 वनडे मैचों में अपने 200 विकेट पूरे किए थे। बता दें कि टीम इंडिया की नजर कटक में होने वाले मुकाबले को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त लेने पर होगी।

ये भी पढ़ें

बुरी तरह से घायल हुआ स्टार खिलाड़ी, सीधे माथे पर लगी गेंद; बढ़ गईं टीम की मुश्किलें

पाकिस्तानी टीम को लगा तगड़ा झटका, चैपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले चोटिल हो गया घातक गेंदबाज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement