Thursday, December 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मोहम्मद शमी ने मैदान पर की धमाकेदार वापसी, रणजी ट्रॉफी में गेंद से मचाया कोहराम

मोहम्मद शमी ने मैदान पर की धमाकेदार वापसी, रणजी ट्रॉफी में गेंद से मचाया कोहराम

Ranji Trophy 2024-25: भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से अनफिट होने की वजह से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब उन्होंने लगभग एक साल के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की जिसमें शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में 4 विकेट उनकी पहली पारी में हासिल किए हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Nov 14, 2024 16:33 IST, Updated : Nov 14, 2024 16:33 IST
Mohammed Shami- India TV Hindi
Image Source : PTI मोहम्मद शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में लिए 4 विकेट।

भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को पिछले काफी समय से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मैदान पर वापसी का इंतजार था, जो साल 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से लगातार बाहर चल रहे थे। शमी चोटिल होने की वजह से मैदान पर वापसी नहीं कर पा रहे थे, जिसमें सभी को उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले फिट होने की उम्मीद थी, हालांकि टीम के ऐलान के साथ साफ हो गया था कि मोहम्मद शमी अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। अब शमी ने लगभग एक साल के बाद मैदान पर वापसी की है, जिसमें वह बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में खेल रहे हैं। इस मैच में शमी की गेंदबाजी का कहर भी देखने को मिला है जो टीम इंडिया के लिए भी काफी अच्छी खबर है।

शमी ने हासिल किए 4 विकेट

मोहम्मद शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में पहले दिन 10 ओवर की गेंदबाजी की थी लेकिन वह कोई विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं हो सके। वहीं दूसरे दिन के खेल में शमी की गेंदों में वही पुराना अंदाज देखने को मिला जिसके चलते मध्य प्रदेश की टीम जो एक समय 1 विकेट के नुकसान पर 106 रन था वह अपनी पहली पारी में 167 रन बनाकर सिमट गई। मोहम्मद शमी ने कुल 19 ओवर्स की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 4 मेडन ओवर्स फेंकने के साथ 54 रन दिए और 4 विकेट भी हासिल किए। मोहम्मद शमी ने जो चार विकेट लिए उसमें से उन्होंने तीन प्लेयर्स को बोल्ड किया है, इसके अलावा एक खिलाड़ी को शमी ने विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किए जा सकते शामिल

टीम इंडिया को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए भले ही मोहम्मद शमी का टीम में चयन नहीं हुआ है, लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा सकती है उन्हें दौरे के बीच में भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। टीम इंडिया को पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद 10 दिन बाद दूसरा टेस्ट खेलना है जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। शमी यदि वापसी करते हैं तो इससे टीम इंडिया की गेंदबाजी को भी काफी मजबूती मिलेगी।

ये भी पढ़ें

अर्शदीप ने किया बुमराह और भुवी का कीर्तिमान ध्वस्त, ऐसा करिश्मा करने वाले भारत के पहले पेसर बने

वरुण चक्रवर्ती से पहले कोई भी भारतीय बॉलर नहीं कर पाया ऐसा कमाल, T20I में मचाया तलहका

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement