Sunday, April 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. NZ vs PAK: 3 खिलाड़ी जो पाकिस्तान को न्यूजीलैंड की सरजमीं पर जिता सकते हैं वनडे सीरीज

NZ vs PAK: 3 खिलाड़ी जो पाकिस्तान को न्यूजीलैंड की सरजमीं पर जिता सकते हैं वनडे सीरीज

पाकिस्तान की टीम इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच हाल ही में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी, जिसे न्यूजीलैंड ने 4-1 से अपने नाम किया।

Written By: Hitesh Jha
Published : Mar 28, 2025 12:36 IST, Updated : Mar 28, 2025 12:37 IST
Pakistan Cricket Team
Image Source : AP पाकिस्तान क्रिकेट टीम

भारत में इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को छोड़कर हर देश के बड़े-बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। पाकिस्तान के प्लेयर्स को इस लीग में खेलने का मौका नहीं मिलता है। यही कारण है कि उनकी टीम इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर गई है। दोनों टीमों के बीच पहले 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई, जिसे न्यूजीलैंड ने 4-1 से अपने नाम किया। अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला वनडे मैच 29 मार्च को नेपियर में खेला जाएगा। पाकिस्तान की कोशिश रहेगी कि वो इस वनडे सीरीज को अपने नाम करे लेकिन यह उनके लिए इतना आसान नहीं रहेगा। अगर पाक टीम को इस वनडे सीरीज को अपने नाम करना है तो उनके लिए इन तीन खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी होगा। कौन हैं वो 3 खिलाड़ी आइए हम आपको बताते हैं।

बाबर आजम

बाबर आजम का हालिया रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं रहा है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका बल्ला हमेशा चला है। हाल ही में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने हुई थी। उस मैच में बाबर आजम ने 64 रनों की पारी खेली थी, लेकिन उसके लिए उन्होंने 90 गेंदें लिए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक 23 मैच खेले हैं। उन 23 मैचों में बाबर ने 48.04 के औसत से 1009 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतकीय और 9 अर्धशतकीय पारी खेली हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 107 रन है। ऐसे में अगर बाबर न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में अच्छी पारियां खेलते हैं तो इससे पाकिस्तान को काफी फायदा हो सकता है।

मोहम्मद रिजवान

मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 13 मैच खेले हैं। इन 13 मैचों की 12 पारियों में 45.66 के औसत से 411 रन बनाए हैं। इस दौरान वो सिर्फ 3 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं। रिजवान इस सीरीज में कप्तानी भी करेंगे तो ऐसे में उनके पास खुद को साबित करने का मौका होगा। अगर वो इस सीरीज में बल्ले से रन बनाते हैं तो उससे पाकिस्तान के पास सीरीज जीतने का मौका बन सकता है। अब देखना ये होगा कि रिजवान इस सीरीज में कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर कैसा प्रदर्शन करते हैं।

नसीम शाह

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह पर काफी कुछ निर्भर करेगा। अगर उनकी टीम को इस सीरीज में अच्छा करना है तो उसके लिए गेंद से नसीम शाह को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। नसीम शाह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में अब तक 8 मैच खेले हैं। उन 8 मैचों की 8 पारियों में उन्होंने 17 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 5.48 और औसत 24.17 का रहा है। नसीम ने कीवी टीम के खिलाफ एक बार 5 विकेट हॉल भी लिया है और उन्होंने 2023 में कराची में 57 रन देकर 5 विकेट लिए थे और यह उनका इस टीम के खिलाफ बेस्ट प्रदर्शन भी है। 

यह भी पढ़ें

विराट कोहली के नाम होगा एक और रिकॉर्ड, इतने रन बनाते ही इस मामले में छोड़ देंगे शिखर धवन को पीछे

GT vs MI: IPL में कैसा है गुजरात और मुंबई का हेड टू हेड रिकॉर्ड, किसका पलड़ा भारी, जानें यहां पूरी जानकारी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement