Saturday, November 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 38 साल के खिलाड़ी को पाकिस्तान की प्लेइंग XI में मिली जगह, 3 साल पहले लगा था बैन

38 साल के खिलाड़ी को पाकिस्तान की प्लेइंग XI में मिली जगह, 3 साल पहले लगा था बैन

दक्षिण अफ्रीका की टीम इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे पर है। पहला टेस्ट मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Written By: Hitesh Jha
Published : Oct 11, 2025 11:42 pm IST, Updated : Oct 11, 2025 11:42 pm IST
Pakistan Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : AP पाकिस्तान क्रिकेट टीम

साउथ अफ्रीका की टीम इन दिनों दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 अक्टूबर से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए पाकिस्तान ने एक दिन पहले ही अपने प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। पाक टीम में 38 साल के खिलाड़ी को जगह मिली है। वह इस मुकाबले से पहले टीम के प्लान का हिस्सा नहीं थे लेकिन उन्हें अचानक ही अब प्लेइंग XI में शामिल किया गया है।

2022 में आसिफ अफरीदी पर लगा था बैन

38 वर्षीय स्पिनर आसिफ अफरीदी को पहली बार टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। अफरीदी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके हैं और ऐसे में उनको प्लेइंग XI का हिस्सा बनते देख काफी लोग हैरान हैं। उनसे पहले साजिद खान को प्लेइंग XI में मौका मिलने वाला था, लेकिन वायरल बुखार होने की वजह से उन्हें प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया और आसिफ अफरीदी को मौका मिल गया। उनको 2022 में एंटी करप्शन नियमों का उल्लंघन करने की वजह से एक साल के लिए बैन किया गया था।

बाबर और रिजवान पर रहेंगी सभी की नजरें

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमें इस सीरीज के जरिए इस WTC चक्र की शुरुआत करेगी। पिछली बार पाकिस्तानी टीम WTC पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर रही थी। हलांकि इस चक्र में उनकी टीम दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी। बाबर आम और रिजवान को भी पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। सभी की नजरें उन दोनों के ऊपर नजरें रहने वाली हैं।

अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक कर सकते हैं ओपनिंग

पाकिस्तानी टीम की पारी का आगाज अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक करते हुए नजर आ सकते हैं। नंबर तीन पर पाकिस्तान कप्तान शान मसूद खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसके बाद बाबर और रिजवान मिडिल ऑर्डर में पारी को संभालते हुए दिख सकते हैं। एशिया कप में खराब खेल के बावजूद पाक टीम में सलमान अली को मौका मिला है। शाहीन अफरीदी और हसन अली के रूप में दो तेज गेंदबाजों को भी रखा है। वहीं आसिफ अफरीदी और नौमान अली स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा संभालेंगे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI: इमाम-उल-हक, अब्दुल्लाह शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, नौमान अली और आसिफ अफरीदी

ये भी पढ़ें

बीच मैच में मैदान पर घटी ये बड़ी घटना, प्लेयर को स्ट्रेचर पर ले जाया गया बाहर

Women World Cup 2025: नैट सीवर ब्रंट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, शतक लगाकर एक साथ तीन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement