Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान क्रिकेट में मचा बवाल, हेड कोच के बाद अब इस दिग्गज ने दिया इस्तीफा

पाकिस्तान क्रिकेट में मचा बवाल, हेड कोच के बाद अब इस दिग्गज ने दिया इस्तीफा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बुरे दिन खत्म नहीं हो रहे हैं। गुरुवार को टीम के हेड कोच ने अपना इस्तीफा दिया था, अब एक और दिग्गज ने अपना इस्तीफा दे दिया।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 19, 2024 21:30 IST, Updated : Jan 19, 2024 21:59 IST
Zaka Ashraf and Babar Azam- India TV Hindi
Image Source : TWITTER जका अशरफ के साथ बाबर आजम

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए कुछ भी सही नहीं चल रहा है। टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के कारण बदलावों का दौर जारी है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच ने गुरुवार को ही अपना इस्तीफा दिया था। इसके बाद अब एक और दिग्गज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का साथ छोड़ दिया है। वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने डाउनफॉल की ओर बढ़ती जा रही है। पहले कप्तान बाबर आजम ने अपनी कप्तानी छोड़ी, फिर टीम में कई बड़े बदलाव किए गए, लेकिन फिर भी टीम को इसका फायदा न होता देख अब पीसीबी चीफ जका अशरफ ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह बहुत बड़ा झटका है। हालांकि अभी तक पीसीबी की ओर से इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है।

हाल ही में मिली थी जिम्मेदारी

जका अशरफ ने नजम सेठी की जगह मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष की भूमिका थी। वह पीसीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का हिस्सा 6 जुलाई, 2023 को बने थे। कमेटी की चल रही बैठक में मौजूद लोगों के अनुसार उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम कर रहे थे, लेकिन हमारे लिए इस तरह से काम करना संभव नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि  अब यह प्रधानमंत्री पर निर्भर है, जिसे वह नामांकित करते हैं, वह उनकी जगह लेगा। कार्यवाहक पीएम कक्कड़ ने नवंबर 2023 में अशरफ के नेतृत्व वाली मैनेजमेंट का कार्यकाल बढ़ा दिया था।

पाकिस्तान टीम का बुरा हाल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अशरफ के कार्यकाल के दौरान दो अहम टूर्नामेंट - एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला, लेकिन दोनों ही टूर्नामेंट में टीम के करारी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की टीम एशिया कप के फाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी, वहीं वनडे वर्ल्ड कप में उनकी टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। वनडे वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया, जहां उनकी टीम को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा, वहीं न्यूजीलैंड में खेले जा रहे टी20 सीरीज में उनकी टीम 4-0 से पीछे चल रही है। 

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान क्रिकेट में मचा बवाल, हेड कोच के बाद अब इस दिग्गज ने दिया इस्तीफा

IND U19 vs BAN U19: टीम इंडिया ऐसी पिच पर खेलेगी वर्ल्ड कप का पहला मैच, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement