Friday, February 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. LSG का कैप्टन बनते ही ऋषभ पंत ने रोहित की तारीफ में खोला दिल, कह दी ये बड़ी बात

LSG का कैप्टन बनते ही ऋषभ पंत ने रोहित की तारीफ में खोला दिल, कह दी ये बड़ी बात

ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान चुन लिया गया है। अब पंत ने रोहित शर्मा की तारीफ की और बताया है कि उन्होंने हिटमैन की कप्तानी से क्या सीखा है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 20, 2025 21:29 IST, Updated : Jan 21, 2025 0:48 IST
ऋषभ पंत
Image Source : GETTY ऋषभ पंत

Rishabh Pant: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत उम्मीदों के मुताबिक लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान बन गए हैं। LSG की टीम ने उन्हें आईपीएल ऑक्शन में 27 करोड़ रुपए में खरीदा था। तभी तय हो गया था कि वह लखनऊ के कप्तान बनेंगे। पंत इससे पहले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में दिल्ली ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी। कप्तानी के अलावा वह बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए भी जाने जाते हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं। अब लखनऊ के कप्तान बनते ही उन्होंने रोहित शर्मा के लिए बड़ी बात कही है। 

पंत ने रोहित की तारीफ की

ऋषभ पंत ने कहा कि रोहित भाई के साथ, मैंने सीखा है कि किसी खिलाड़ी का ख्याल कैसे रखा जाता है और जब मैं टीम की कप्तानी करता हूं तो कप्तान के तौर पर ऐसा ही महसूस करता हूं। मुझे लगता है कि अगर आप किसी खिलाड़ी पर भरोसा दिखाते हैं तो वह आपके और टीम के लिए ऐसी चीजें करेगा जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। और हम यही प्लान अपनाना पसंद करेंगे। 

प्लेयर्स को करेंगे सपोर्ट: पंत

ऋषभ पंत ने कहा कि जिस तरह से खेल आगे बढ़ रहा है, उसे देखते हुए काफी सीनियर खिलाड़ी हैं जिन्हें खेल का अनुभव है। आप सिर्फ कप्तान से ही नहीं, बल्कि सभी सीनियर खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीख सकते हैं। हम खिलाड़ियों को सपोर्ट करेंगे। हम उन्हें भरोसा दिलाने की कोशिश करेंगे और स्पष्ट बात करेंगे। एक चीज जो अहम है कि कभी हार नहीं मानने का जज्बा। आप आखिरी गेंद तक लड़ते हैं और यही वह चीज है जिस पर मैं हमेशा जोर देता हूं। 

कप्तान पंत ने आईपीएल में जीते हैं 23 मुकाबले

ऋषभ पंत ने 2016 में जहीर खान के मार्गदर्शन में अपना आईपीएल करियर शुरू किया था और वह फिर से भारत के पूर्व तेज गेंदबाज के साथ जुड़ेंगे जो अब LSG के ‘मेंटोर’ हैं। जहीर ने कहा कि एक साथ हमें बहुत कुछ हासिल करना है और आपके पास व्यक्तिगत रूप से क्रिकेट के इस खूबसूरत खेल को देने के लिए बहुत कुछ है। पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 43 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 23 में टीम ने जीत हासिल की है और 19 में हार का सामना करना पड़ा है। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

मयंक अग्रवाल बन गए कप्तान, अचानक मिली अहम जिम्मेदारी; ये खिलाड़ी नहीं बना स्क्वाड का हिस्सा

AUS W vs ENG W: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की प्लेयर्स ने रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में किया ऐसा करिश्मा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement