
Sai Sudarshan Test Debut: साई सुदर्शन किस्मत के कितने धनी आदमी हैं, ये बात को आप इससे समझ सकते हैं कि वे पहली बार भारतीय टीम में शामिल हुए और पहले ही मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका भी मिल गया। भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के पहले मैच में जब कप्तान शुभमन गिल टॉस के लिए आए तो उन्होंने ऐलान कर दिया कि साई सुदर्शन इस मैच में डेब्यू कर रहे हैं। खास बात ये है कि साई सुदर्शन जिस तारीख को अपना टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं। इससे पहले जिसने भी इस दिन डेब्यू किया, वो भारतीय क्रिकेट का बड़ा सितारा बन गया।
साई सुदर्शन के लिए खास होगी 20 जून की तारीख
साई सुदर्शन की टेस्ट डेब्यू की तारीख 20 जून है। जो अपने आप में बहुत खास है। आपको जानकार शायद हैरानी होगी कि 20 जून की तारीख को ही साल 1996 में राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने एक साथ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। ये मैच भी इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला गया था। इसके बाद साल 2011 में 20 जून को ही विराट कोहली ने अपना डेब्यू किया था। खास बात ये है कि 20 जून को डेब्यू करने वाले ये तीनों ही खिलाड़ी 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने में कामयाब रहे हैं। साथ ही तीनों ने अपने अपने वक्त में भारतीय टीम की कप्तानी भी की है।
साई सुदर्शन के लिए हुआ शुभ श्रीगणेश
अब साई सुदर्शन का आगाज को शुभ हो गया है, लेकिन क्या वे भी सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली वाली लिस्ट में अपना नाम शुमार करवा पाएंंगे, ये देखना दिलचस्प होगा। जिस तरह से नए कप्तान शुभमन गिल नए युग की शुरुआत कर रहे हैं, क्या साई सुदर्शन भी नए स्टार बनने जा रहे हैं। ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। साई सुदर्शन अब तक 29 प्रथम श्रेणी मैच खेलकर उसमें 1957 रन बना चुके हैं। उनका औसत 39.93 का है। साई सुदर्शन ने इस दौरान 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाने काम किया है। अब यही आंकड़े उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में भी दोहराने होंगे।
पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा