Saturday, November 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 31 साल के बॉलर के आगे पाकिस्तानी बैटिंग ऑर्डर चरमराया, टेस्ट करियर में पहली बार लिया पांच विकेट हॉल

31 साल के बॉलर के आगे पाकिस्तानी बैटिंग ऑर्डर चरमराया, टेस्ट करियर में पहली बार लिया पांच विकेट हॉल

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सेनुरन मुथुसामी ने 6 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने इमाम उल हक, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, नोमान अली, साजिद खान और शाहीफ अफरीदी के विकेट झटके हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Oct 13, 2025 01:55 pm IST, Updated : Oct 13, 2025 01:55 pm IST
Senuran Muthusamy - India TV Hindi
Image Source : AP सेनुरन मुथुसामी

Pakistan vs South Africa 1st Test: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पाकिस्तान ने पहली पारी में 378 रन बनाए। साउथ अफ्रीकी टीम के लिए सेनुरन मुथुसामी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 6 विकेट हासिल किए।

सेनुरन मुथुसामी ने पहली बार टेस्ट करियर में लिया पांच विकेट हॉल

साउथ अफ्रीका के लिए 31 साल के सेनुरन मुथुसामी ने कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने मैच में कुल 32 ओवर फेंके और इस दौरान 117 रन लुटाए और 6 विकेट भी हासिल किए। यह उनके टेस्ट करियर का पहला पांच विकेट हॉल है। पाकिस्तानी बल्लेबाजों को उनके खिलाफ रन बनाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। 

मुथुसामी अफ्रीकी टीम के लिए खेल चुके तीनों फॉर्मेट

सेनुरन मुथुसामी ने साउथ अफ्रीकी टीम के लिए टेस्ट में साल 2019 में डेब्यू किया था। इसके बाद से अभी तक कुल 6 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 17 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा वनडे में उनके नाम पर 6 विकेट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 विकेट दर्ज हैं।

दो पाकिस्तानी बल्लेबाज शतक से चूके

पाकिस्तानी टीम की शुरुआत खराब रही, जब अब्दुला शफीक सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद इमाम उल हक और शान मसूद के बीच 161 रनों की साझेदारी हुई। मसूद ने 76 रन बनाए। इमाम उल हक और सलमान अली आगा के पास शतक पूरा करने का चांस था, लेकिन ये दोनों प्लेयर्स 7-7 रनों से सेंचुरी से चूक गए। दोनों ने 93-93 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 75 रनों की पारी खेली। इन प्लेयर्स की वजह से पाकिस्तान ने 378 रन बनाए। अफ्रीका के लिए सेनुरन मुथुसामी ने सबसे ज्यादा 6 विकेट अपने नाम किए। प्रेनेलन सुब्रायेन ने दो विकेट झटके। वहीं कगिसो रबाडा और शिमोन हारमर ने एक-एक विकेट झटका।

यह भी पढ़ें:

सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत, इस समीकरण से बन जाएगी बिगड़ी बात

वेस्टइंडीज ने भारत में कमाल ही कर दिया, खत्म किया 51 साल का सूखा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement