Tuesday, March 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शुभमन गिल ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को छोड़ा पीछे, सिर्फ 48 वनडे मैच में कर दिया ये कमाल

शुभमन गिल ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को छोड़ा पीछे, सिर्फ 48 वनडे मैच में कर दिया ये कमाल

IND vs ENG: शुभमन गिल के बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 87 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली, जिसके दम पर टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम किया। वहीं गिल ने अपनी इस पारी के दम पर एक बड़ा कारनामा भी किया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 07, 2025 8:56 IST, Updated : Feb 07, 2025 8:56 IST
Shubman Gill
Image Source : AP शुभमन गिल

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज काफी शानदार तरीके से करते हुए नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया को 249 रनों का टारगेट मिला था जिसको उन्होंने 38.4 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारतीय टीम की इस जीत में उपकप्तान शुभमन गिल ने बल्ले से अहम भूमिका निभाई और 96 गेंदों में 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली। गिल ने अपनी इस पारी के दम पर एक बड़ा कारनामा भी किया और पाकिस्तानी टीम के ओपनिंग बल्लेबाज इमाम उल हक को एक खास लिस्ट में पीछे छोड़ दिया।

गिल पहले 48 वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने तीसरे खिलाड़ी

शुभमन गिल के लिए ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट दौरा बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहा लेकिन उन्होंने अपने पसंदीदा फॉर्मेट वनडे में उसी पुराने अंदाज में वापसी की है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले हो रही इस वनडे सीरीज में गिल ने पहले ही मैच में अपनी इस पारी के दम पर टीम मैनेजमेंट काफी राहत देने का काम किया है। गिल ने 87 रनों की पारी के दौरान कुल 14 चौके लगाए वहीं इसी के साथ वह अब वनडे फॉर्मेट में करियर के पहले 48 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं। गिल ने इस मामले में पाकिस्तानी खिलाड़ी इमाम उल हक को पीछे छोड़ने का काम किया है। गिल के नाम अब 48 वनडे मैच में कुल 2415 रन दर्ज हैं।

करियर के पहले 48 वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) - 2627 रन
  • एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका) - 2551 रन
  • शुभमन गिल (भारत) - 2415 रन
  • इमाम उल हक (पाकिस्तान) - 2232 रन
  • गौतम गंभीर (भारत) - 2067 रन

गिल इस मामले में निकले कोहली से आगे

वनडे फॉर्मेट में शुभमन गिल अब 2000 या उससे अधिक रन बनाने के साथ सबसे ज्यादा औसत के साथ बल्लेबाजी करने के मामले में अब विराट कोहली और एबी डिविलियर्स से भी आगे हैं। गिल ने अब तक 48 वनडे मैच में 2415 रन 58.90 के औसत से बनाए हैं, तो वहीं विराट कोहली का वनडे में अभी बल्लेबाजी औसत 58.18 का है। गिल अभी इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। गिल का इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के शुरू से पहले औसत 58.20 का था जिसमें उन्होंने अब और सुधार कर लिया है।

ये भी पढ़ें

भारत में पकड़ी गई थी इस विदेशी गेंदबाज की हरकत, अब ICC ने लगा दिया बैन

खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए श्रेयस अय्यर, सिर्फ इतनी गेंदों का रह गया फासला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement