Sunday, May 12, 2024
Advertisement

Sourav Ganguly-Virat Kohli: एशिया कप से पहले गांगुली का कोहली पर बड़ा बयान, कहा- अब उन्हें अपने लिए...

Sourav Ganguly-Virat Kohli: विराट कोहली ने नवंबर 2019 के बाद से कोई इंटरनेशनल शतक नहीं लगाया है। वह पिछले एक-डेढ़ महीने से ब्रेक पर थे और एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ वापसी करेंगे।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: August 27, 2022 12:57 IST
सौरव गांगुली और विराट...- India TV Hindi
Image Source : PTI सौरव गांगुली और विराट कोहली

Highlights

  • विराट कोहली ब्रेक के बाद एशिया कप 2022 में करेंगे वापसी
  • पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में 28 अगस्त को लौटेंगे विराट कोहली
  • सौरव गांगुली ने कहा विराट को अब अपने लिए भी रन बनाने की जरूरत

Sourav Ganguly-Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने लगातार अपने फॉर्म से जूझ रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। भारतीय टीम 28 अगस्त रविवार से एशिया कप 2022 (Asia cup 2022) में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। दादा ने विराट के लिए साफतौर पर कहा कि, उन्हें अब सिर्फ भारत के लिए ही नहीं बल्कि अपने लिए भी रन बनाने की जरूरत है। कोहली 2019 में ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में शतक जड़ने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन अंक में रन नहीं जुटा सके हैं। 

वह एशिया कप 2022 में ब्रेक के बाद लौटेंगे और फिर से अपनी पुरानी लय को हासिल करने की कोशिश करना चाहेंगे। गांगुली ने एक बातचीत के दौरान कोहली को लेकर कहा,‘‘उन्हें (कोहली) न केवल भारत के लिए बल्कि खुद के लिए रन बनाने की जरूरत है। उम्मीद है कि यह उनके लिए अच्छा सत्र होगा। हम सभी को विश्वास है कि वह लय में वापस आएंगे।’’ भारत के सबसे सफल कप्तानों में एक रहे गांगुली ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि जैसे हम सब उनके शतक का इंतजार कर रहे हैं वह भी उसके लिए उतनी ही मेहनत कर रहे हैं। टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज के पास समय कम होता है ऐसे में शतक लगने की संभावना कम हो जाती है लेकिन उम्मीद है कि कोहली के लिए यह सफल सत्र होगा।’’ 

Asia Cup 2022: ‘विराट कोहली खतरनाक थे, खतरनाक हैं और हम...’, भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले बोले पाकिस्तान के कोच

33 वर्षीय विराट कोहली ने जून-जुलाई में इंग्लैंड दौरे के बाद एक महीने का ब्रेक लिया था। भारतीय टीम ने इस दौरान वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे में सीमित ओवरों की श्रृंखला खेली है। पिछली  पांच पारियों में कोहली का सर्वोच्च स्कोर 20 रन रहा है जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बनाया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी छोड़ने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सत्र में भी उनका बल्ला उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा था। उन्होंने आईपीएल 2022 में 16 मैचों में 22.73 के औसत से 341 रन बनाए थे। 

भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर भी बोले दादा

डिफेंडिंग चैम्पियन भारतीय टीम एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से 28 अगस्त को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। पाकिस्तान ने इसी स्थल पर पिछले साल विश्व कप में भारतीय टीम को करारी शिकस्त दी थी। गांगुली ने कहा कि टी20 विश्व कप की हार का आगामी मैचों के नतीजों पर बहुत कम असर पड़ेगा। गांगुली ने कहा, ‘‘मैं 1992 से भारत-पाक मैचों को करीब से देख रहा हूं। इन 30 वर्षों में हम केवल एक बार हारे हैं। यह कोई जादू नहीं है कि नतीजा हमेशा आपके पक्ष में रहेगा। आप कभी-कभार हारते हैं, यह कोई बड़ी बात नहीं है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement