Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्टीव स्मिथ ने अब फील्डिंग में भी बनाया कीर्तिमान, ये मुकाम हासिल करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने

स्टीव स्मिथ ने अब फील्डिंग में भी बनाया कीर्तिमान, ये मुकाम हासिल करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने

SL vs AUS: श्रीलंका दौरे पर खेली जा रही टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे स्टीव स्मिथ ने जहां बल्ले से अपना कमाल दिखाया तो वहीं फील्डिंग में भी उन्होंने ऐसा कारनामा किया जो उनसे पहले कोई भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी करने में कामयाब नहीं हो सका था।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 09, 2025 11:44 IST, Updated : Feb 09, 2025 11:44 IST
Steven Smith
Image Source : AP स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ के लिए श्रीलंका का टेस्ट दौरा कई मायनों में काफी खास साबित हुआ। एकतरफ जहां उन्हें फिर से किसी टेस्ट सीरीज में टीम की कप्तानी संभालने की जिम्मेदारी मिली तो वहीं दूसरी तरफ उनके बल्ले से दोनों ही टेस्ट मैच में शतकीय पारी देखने को मिली। इसके अलावा गॉल में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन स्टीव स्मिथ ने एक खास मुकाम भी अपने टेस्ट करियर में हासिल किया जिसमें वह 200 कैच टेस्ट क्रिकेट में पकड़ने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप भी अपने नाम करने में कामयाब रही जिसमें उन्होंने पहले मुकाबले को जहां पारी और 242 रनों से अपने नाम किया था तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच उन्होंने 9 विकेट से अपने नाम किया।

स्टीव स्मिथ ने की जैक कैलिस के रिकॉर्ड की बराबरी

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन जब स्टीव स्मिथ ने स्लिप में कुसल मेंडिस का कैच पकड़ा तो वहीं इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट का आंकड़ा भी पूरा कर लिया। स्मिथ ने इस मामले में साउथ अफ्रीकी टीम के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी जैक कैलिस के रिकॉर्ड की बराबरी की जिसमें उन्होंने भी टेस्ट में 200 कैच एक फील्डर के तौर पर पकड़े थे। स्मिथ से पहले टेस्ट क्रिकेट में गैर विकेटकीपर के तौर पर 4 खिलाड़ी ही 200 या उससे अधिक कैच पकड़ने में कामयाब हो सके है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर राहुल द्रविड़ का नाम है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 210 कैच पकड़े हैं।

टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी

  • राहुल द्रविड़ - 210 कैच
  • जो रूट - 207 कैच
  • महेला जयवर्धने - 205 कैच
  • स्टीव स्मिथ - 200 कैच
  • जैक कैलिस - 200 कैच

स्मिथ ने सीरीज में बनाए कुल 272 रन

दो मैचों की श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ का बल्ला जमकर बोलते हुए नजर आया जिसमें उन्होंने कुल 272 रन बनाए। स्मिथ का बल्लेबाजी औसत कुल 136 का इस सीरीज के दौरान रहा। स्टीव स्मिथ के बल्ले से इस सीरीज में 2 शतकीय पारी देखने को मिली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही अपनी जगह को पक्का कर चुकी थी, जिसमें ये उनकी आखिरी द्विपक्षीय सीरीज भी थी।

ये भी पढ़ें

SL vs AUS: तेज गेंदबाज अचानक करने लगा ऑफ स्पिन, विकेट लेकर सभी को दिया चौंका; देखें VIDEO

बुरी तरह से घायल हुआ स्टार खिलाड़ी, सीधे माथे पर लगी गेंद; बढ़ गईं टीम की मुश्किलें

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement