Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता पर अब क्या बोले शाहीन अफरीदी, देख रहे फाइनल के सपने

भारत बनाम पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता पर अब क्या बोले शाहीन अफरीदी, देख रहे फाइनल के सपने

पाकिस्तान को अब अपने अगले एशिया कप के मुकाबले में गुरुवार को पाकिस्तान से भिड़ना है। इससे पहले शाहीन शाह अफरीदी ने मीडिया से बात की और सूर्या के बयान पर अपनी राय रखी।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Sep 24, 2025 06:54 pm IST, Updated : Sep 24, 2025 06:54 pm IST
shaheen afridi- India TV Hindi
Image Source : GETTY शाहीन शाह अफरीदी

क्रिकेट की दुनिया में भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता को काफी पुराना और रोचक माना जाता है। हालां​कि सूर्यकुमार यादव ने दोनों टीमों के प्रदर्शन के आधार पर इसे प्रतिद्वंद्विता मानने से मना कर दिया है। अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी से इस बारे में पूछा गया तो वे सूर्या के बयान का सीधा सीधा जवाब देने से बचते हुए नजर आए। हालांकि इतना जरूर है कि शाहीन अभी भी एशिया कप का फाइनल खेलने के सपने जरूर देख रहे हैं। 

भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 में दो बार दी है मात

भारतीय ​क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को दो बार मात दी है। दोनों मैच करीब करीब एकतरफा हुए हैं और पाकिस्तान कहीं आसपास भी नजर नहीं आया। भारतीय टीम ने एक मैच अपने नाम कर लिया है और अपनी फाइनल की सीट के करीब पहुंच रही है। पाकिस्तान ने भी श्रीलंका को हराकर दो अंक हासिल कर लिए हैं। हालांकि अभी तक कोई भी टीम फाइनल में अपनी सीट पक्की नहीं कर पाई है। पाकिस्तान टीम को अब गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। पाकिस्तान को अगर फाइनल तक जाना है तो उसे ये मैच हरहाल में जीतना होगा। इस मैच से एक दिन पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी से मीडिया से बात करने के लिए आए। 

फाइनल में भारत के खिलाफ खेलना चाहते हैं शाहीन

मीडिया से रूबरू होने के दौरान शाहीन शाह अफरीदी से सूर्यकुमार यादव की ओर से दिए गए भारत बनाम पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये उनका यानी सूर्या का विचार है। उन्हें जो भी कहना है कहने ​दीजिए। जब हम फिर से रविवार को मिलेंगे तब देखेंगे। आपको बता दें कि एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर दिन रविवार को खेला जाएगा। लेकिन मजे की बात ये है कि अभी तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने आईं हो। क्या पहली बार ऐसा होगा, ये देखना जरूर दिलचस्प होगा। 

भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर क्या बोले थे सूर्या

आपको याद दिला दें कि जब भारत ने पाकिस्तान को सुपर 4 के मैच में हराया था, तब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि असली प्रतिद्वंद्विता मानने के लिए जीत और हार का अंतर 12-3 नहीं होना चाहिए। दोनों टीमें अगर बराबर मैच जीती हों, तभी इसे प्रतिद्वंद्विता कहा जाना चाहिए। इसके बाद पाकिस्तान की लगातार भद्द पिट रही है। वैसे तो इससे पहले भी भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट के मैदान में आमने सामने आती रही हैं, लेकिन इस बार ​काफी हाईवोल्टेज मैच खेले जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें 

IND vs WI: वेस्टइंडीज सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, ये स्टार खिलाड़ी चोटिल

ICC Rankings में अभिषेक शर्मा ने छुआ नया शिखर, अब नए कीर्तिमान के बेहद करीब

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement