Saturday, April 20, 2024
Advertisement

जिम्बाब्वे के खिलाफ जूनियर चंद्रपॉल ने की रिकॉर्ड की बरसात, अपने पिता के साथ भी बनाया अनोखा कीर्तिमान

जिम्बाब्वे के खिलाफ तेगनारायण चंद्रपॉल ने अपने कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के साथ मिलकर जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया। साथ ही, उन्होंने अपने पिता शिवनारायण चंद्रपॉल के साथ मिलकर भी टेस्ट क्रिकेट में एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया।

Ranjeet Mishra Written By: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Published on: February 06, 2023 17:55 IST
Tagenarine Chanderpaul delighted afted scoring maiden test...- India TV Hindi
Image Source : AP Tagenarine Chanderpaul delighted afted scoring maiden test double century

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज तेगनारायण चंद्रपॉल ने अपनी टीम के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के साथ मिलकर इतिहास रच दिया। पूर्व लीजेंड्री कैरैबियाई बल्लेबाज  शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे ने ब्रेथवेट के साथ मिलकर एक ऐसे मुकाम को हासिल किया जहां तक विंडीज के बल्लेबाजों की कोई दूसरी जोड़ी अब तक नहीं पहुंच सकी। जूनियर चंद्रपॉल और कप्तान ब्रेथवेट की जोड़ी ने बुलावायो में जारी टेस्ट मैच में लगातार तीन दिनों तक जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की भरपूर पिटाई की और वेस्टइंडीज के लिए एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया।    

तेगनारायण और ब्रेथवेट की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी

वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रेथवेट के रूप में जिम्बाब्वे की टीम को पहली सफलता मिली लेकिन तब तक काफी देरी हो चुकी थी। जब ब्रेथवेट वेलिंग्टन मस्काद्जा का शिकार बने तब तक 114.1 ओवर का खेल हो चुका था। इस दौरान ब्रेथवेट और तेगनारायण की जोड़ी एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर चुकी थी। इन दोनों ने मिलकर वेस्टइंडीज की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया। चंद्रपॉल और ब्रेथवेट ने मिलकर 336 रन की साझेदारी की।

वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

1. क्रेग ब्रेथवेट और तेगनारायण चंद्रपॉल - 336 रन

2. गॉर्डन ग्रिनीज और डेसमंड हेंस - 298 रन

3. गॉर्डन ग्रिनीज और डेसमंड हेंस -  296 रन

4. एड्रियन ग्रिफिथ और शेर्विन कैंपबेल - 276 रन

5. क्रिस गेल और कायरन पॉवेल – 254 रन  

दुनिया की नौवीं सबसे बड़ी सलामी साझेदारी

इन दोनों कैरेबियाई बल्लेबाजों ने मिलकर वेस्टइंडीज के लिए तो नया रिकॉर्ड बना ही, साथ ही इनकी पार्टनरशिप दुनिया की टॉप 10 ओपनिंग पार्टनरशिप में भी शामिल हो गई। ब्रेथवेट और चंद्रपॉल जूनियर की 336 रन साझेदारी टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की नौवीं सबसे बड़ी सलामी साझेदारी बन गई।

टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की टॉप 10 ओपनिंग पार्टनरशिप     

1. नील मेकेंजी और ग्रीम स्मिथ – 415 रन

2. वीनू मांकड और पंकज रॉय – 413 रन

3. वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ – 410 रन

4. ग्लेन टर्नर और टेरी जार्विस – 387 रन

5. बिल लॉरी और बॉब सिंपसन – 382 रन

6. ग्रीम स्मिथ और हर्शल गिब्स – 368 रन

7. लियोनार्ड हटन और शिरिल वॉशब्रूक – 359 रन

8. ग्रीम स्मिथ और हर्शल गिब्स – 338 रन

9. क्रेग ब्रेथवेट और तेगनारायण चंद्रपॉल - 336 रन

10. मर्वन अटापट्टू और सनथ जयसूर्या – 335 रन

तेगनारायण ने पिता चंद्रपॉल के साथ बनाया शानदार रिकॉर्ड

बुलावायो में जूनियर चंद्रपॉल ने करियर का पहला टेस्ट दोहरा शतक लगाया। इस मुकाबले की पहली पारी में तेगनारायण ने नाबाद 207 रन बनाए। उनके पिता शिवनारायण चंद्रपॉल भी अपने करियर के दौरान टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ चुके हैं। चंद्रपॉल सीनियर और जूनियर टेस्ट क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाने वाली पिता-पुत्र की पहली जोड़ी है। तेगनारायण करियर के पहले टेस्ट शतक को दोहरे शतक में बदलने वाले विंडीज के 10वें बल्लेबाज बन गए। वेस्टइंडीज ने 6 विकेट पर 447 रन बनाने के बाद घोषित कर दी।    

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement