Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल से मिलती है टीम इंडिया में एंट्री, जानिए कौन कौन हुआ शामिल

आईपीएल से मिलती है टीम इंडिया में एंट्री, जानिए कौन कौन हुआ शामिल

आईपीएल में एक दो साल अच्छा प्रदर्शन करने का मतलब होता है कि टीम इंडिया में जगह पक्की। 

Written by: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : May 02, 2022 17:48 IST
Deepak Chahar- India TV Hindi
Image Source : PTI Deepak Chahar

Highlights

  • आईपीएल से पहले घरेलू क्रिकेट खेलकर मिलती थी टीम इंडिया में जगह
  • आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन कर खिलाड़ी की टीम इंडिया में जगह पक्की
  • टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ी भी वापसी के लिए ठोक रहे हैं दावा

एक वक्त था, जब टीम इंडिया में खेलने के लिए खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी या फिर घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना होता था। खिलाड़ी लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट खेलकर रन बनाते थे या फिर विकेट लेते थे, उसके बाद खिलाड़ी पर भारतीय सेलेक्टर्स की नजर पड़ती थी और टीम इंडिया में उन्हें शामिल किया जाता था। आईपीएल 2008  से शुरू हुआ, इसके बाद से टीम इंडिया में एंट्री पाने का रास्ता आईपीएल ही हो गया है। पिछले पांच से छह साल की बात करें तो टी20 और वन डे की टीम इंडिया की बात करें तो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ही जगह मिलती है। पिछले कुछ साल में तो भारत में इतने अच्छे खिलाड़ी तैयार हो गए हैं कि भारत की दो टीमें भी तैयार हो सकती हैं। बीसीसीआई के कुछ अधिकारी भले ये कहते रहे हों कि टीम इंडिया में शामिल होने का मानक आईपीएल नहीं है, लेकिन सच्चाई ​इसके बिल्कुल इतर है। 

आईपीएल में एक दो साल अच्छा प्रदर्शन करने का मतलब होता है कि टीम इंडिया में जगह पक्की। हालांकि अगर खिलाड़ी भारत के लिए भी अच्छा खेलता है तो जगह सुरक्षित हो जाती है, लेकिन अगर कुछ एक मैचों में खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो पत्ता भी कट सकता है। बात चाहें हार्दिक पांड्या या क्रूणाल पांड्या की करें या फिर जसप्रीत बुमराह की। इन सभी ने आईपीएल के रास्ते ही टीम इंडिया तक का सफर तय किया था। वहीं बात चाहें ईशान किशन की हो या फिर राहुल चाहर और दीपक चाहर की। पिछले ही साल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रुतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं। हालांकि खिलड़ियों का प्रदर्शन बहुत मायने रखता है। टी नटराजन भी ऐसा ही नाम है तो न केवल वन डे और टी20 खेल चुके हैं, बल्कि टीम इंडिया के लिए टेस्ट में भी डेब्यू करने में कामयाब हुए हैं। 

इस बार फिर आईपीएल का 15 वां सीजन खेला जा रहा है। इसमें कई नए खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। ये अगर आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन करते रहे तो पक्का है कि इन्हें भी भारतीय टीम में जगह मिल जाएगी। इसमें उमरान मलिक का नाम सबसे ज्यादा लिया जा रहा है। उनकी स्पीड का तो हर कोई मुरीद हो गया है। आईपीएल में अभी करीब एक महीने का वक्त और बचा है। इसमें देखना होगा कि कौन से खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इतना ही नहीं, कुछ खिलाड़ी जो भारतीय टीम से इस वक्त बाहर चल रहे हैं, उनके आईपीएल प्रदर्शन पर नजर रखी जा रही है। हो सकता है कि उसमें से भी कुछ खिलाड़ी फिर टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब हो जाएं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement