
ICC चैंपियंस ट्रॉफी का अब तक आगाज भी नहीं हुआ है लेकिन टीम इंडिया का एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर हो गया है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे संभव हुआ? चैंपियंस ट्रॉफी का 19 फरवरी से आगाज होगा जबकि भारत टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इससे पहले ही एक टीम ने ऐसा बड़ा कारनामा कर दिया है, जिससे भारतीय टीम का 40 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया है।जिस टीम ने भारत का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है, वो टीम कोई और नहीं बल्कि संयुक्त राज्य अमेरिका यानी USA है। USA की टीम ने वनडे क्रिकेट में ऐसा करिश्मा कर दिया है, जिसे बड़ी टीमें भी पिछले 40 साल में नहीं कर पाई थी।
दरअसल, USA की टीम ने ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग टू 2023-27 के 54वें मैच में ओमान को 57 रन से हराकर नया इतिहास रच दिया। ओमान के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में अमेरिका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.3 ओवर में महज 122 रनों पर ढेर हो गई। अमेरिका के लिए मिलिंद कुमार ने नाबाद 47 रनों की पारी खेली। ओमान की ओर से शकील अहमद ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट अपने नाम किए। वहीं, समय श्रीवास्तव और सिद्धार्थ बुक्कापट्टनम ने 2-2 विकेट अपनी झोली में डाले।
1985 में भारत ने बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड
अमेरिका के 122 रनों का पीछा करने उतरी ओमान की टीम का आगाज बेहद खराब रहा। ओमान की आधी टीम 20 ओवर के भीतर 57 रन के भीतर पवेलियन लौट गई। यहां से अमेरिकी खिलाड़ियों के अंदर जीत की उम्मीद जगी और फिर उन्होंने ओमान के बाकी के 5 खिलाड़ियों को अगले 6 ओवर में महज 8 रन के भीतर आउट करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। नोस्तुश केंजीगे ने 5 बल्लेबाजों का शिकार किया। इस जीत के साथ ही USA की टीम ने पूरे 50 ओवर में वनडे मैच में 122 रन के सबसे कम स्कोर का बचाव करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। पुरुष वनडे मुकाबलों में यह सबसे कम स्कोर है जिसका बचाव किया गया है। हालांकि इसमें कम ओवरों के मुकाबले या संशोधित लक्ष्य वाले मुकाबले शामिल नहीं हैं।
USA के नाम हुआ नया कीर्तिमान
बता दें, अमेरिका ने भारत का 40 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा। टीम इंडिया ने साल 1985 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में 126 रनों का बचाव किया था। उस मैच में पाकिस्तान की पूरी टीम 87 रनों पर ढेर हो गई थी और भारत ने 38 रनों से जीत दर्ज की थी। अब USA ने भारत को पछाड़ते हुए नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है।
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: क्या सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे मोहम्मद शमी? एक झटके में 3 खिलाड़ी होंगे पीछे
पाकिस्तान के पास फंड की कमी? पैसा कमाने के लिए पीसीबी VIP बॉक्स की टिकटें भी बेचने को मजबूर