Saturday, April 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs BAN: क्या सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे मोहम्मद शमी? एक झटके में 3 खिलाड़ी होंगे पीछे

IND vs BAN: क्या सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे मोहम्मद शमी? एक झटके में 3 खिलाड़ी होंगे पीछे

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी को मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया अपने पहले मैच में बांग्लादेश का सामना करेगी। ये मैच 20 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Feb 18, 2025 16:03 IST, Updated : Feb 18, 2025 16:04 IST
Mohammed Shami vs Sachin Tendulkar
Image Source : GETTY मोहम्मद शमी और सचिन तेंदुलकर

IND vs BAN ODI Match: भारतीय टीम ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना मैच खेलने के लिए तैयार है। ICC टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को कराची में होगा लेकिन टीम इंडिया 20 फरवरी को दुबई में अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में वैसे तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है लेकिन बांग्लादेश की टीम भी जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकना चाहेगी। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को जसप्रीत बुमराह का साथ नहीं मिल पाएगा। ऐसे में गेंदबाजी का सारा दारोमदार मोहम्मद शमी के कंधों पर होगा, जिन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। शमी 14 महीने से चोट के कारण मैदान से दूर थे और इसी महीने इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज में उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक हुआ। हालांकि वापसी के बाद से शमी की गेंदबाजी वो धार नजर नहीं आई है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं।

शमी के पास इतिहास रचने का मौका

बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद शमी का मौका मिलना लगभग तय है। ऐसे में फैंस को शमी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इस मैच में शमी के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड होगा। दरअसल, शमी बांग्लादेश के खिलाफ इतिहास रचने के काफी करीब हैं। अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में 4 विकेट चटकाने में कामयाब रहते हैं, तो वह एक झटके में सचिन तेंदुलकर समेत 3 गेंदबाजों को पछाड़ते हुए बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। 

सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में 12 विकेट झटके हैं। जसप्रीत बुमराह और जहीर खान के भी नाम 12-12 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड हैं। बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में अजीत अगरकर पहले नंबर पर हैं। अगरकर के नाम बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में 16 विकेट हैं। दूसरे स्थान पर रवींद्र जडेजा हैं। जडेजा ने 14 विकेट अपनी झोली में किए हैं। 

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज

  • अजीत अगरकर- 16
  • रवींद्र जडेजा- 14
  • जसप्रीत बुमराह- 12
  • जहीर खान- 12
  • सचिन तेंदुलकर- 12
  • मोहम्मद शमी- 9
  • वीरेंद्र सहवाग- 9

यह भी पढ़ें:

ICC चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में बल्ले से कहर ढा सकते हैं ये पांच विस्फोटक बल्लेबाज

पाकिस्तान के पास फंड की कमी? पैसा कमाने के लिए पीसीबी VIP बॉक्स की टिकटें भी बेचने को मजबूर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement