
भारतीय टीम 20 जून को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने लीड्स के मैदान पर उतरेगी। मेजबान टीम ने जहां इस टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है तो वहीं सभी की नजरें अब भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर टिकी हुई हैं। लीड्स टेस्ट मैच को शुरू होने में अब सिर्फ 2 दिनों का समय बचा है तो वहीं मुकाबले से पहले 18 जून को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपकप्तान ऋषभ पंत ने कप्तान शुभमन गिल के बल्लेबाजी क्रम को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है कि वह नंबर-4 की पोजीशन पर खेलते हुए दिखाई देंगे।
कप्तान गिल नंबर-4 की पोजीशन पर संभालेंगे जिम्मेदारी
रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद टीम इंडिया ये पहली सीरीज खेल रही है, ऐसे में सभी की नजरें बल्लेबाजी क्रम पर भी हैं। केएल राहुल जहां ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल के साथ जिम्मेदारी को संभालेंगे तो वहीं नंबर-4 पर कप्तान शुभमन गिल खेलते हुए नजर आएंगे। उपकप्तान ऋषभ पंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कप्तान गिल नंबर-4 की पोजीशन पर जिम्मेदारी संभालेंगे तो वहीं वह नंबर-5 पर खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं नंबर-3 की पोजीशन को लेकर ऋषभ पंत से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस स्थान पर कौन बल्लेबाजी करेगा, इस पर चर्चा अभी भी जारी है और अभी तक तय नहीं हुआ है। बता दें कि शुभमन गिल ने अब तक अपने टेस्ट करियर में एकबार भी नंबर-4 की पोजीशन पर बल्लेबाजी नहीं की है, ऐसे में ये उनके लिए एक बड़ी चुनौती जरूर रहेगी।
करुण नायर और साई सुदर्शन में से किसी एक को मिल सकता है मौका
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के मैदान पर खेले जाने वाले सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में करुण नायर या फिर साई सुदर्शन को नंबर-3 की पोजीशन पर खेलने का मौका मिल सकता है। करुण नायर ने इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले गए 2 अनऔपचारिक टेस्ट मैच मुकाबले में भी नंबर-3 की पोजीशन पर बल्लेबाजी की थी जिसमें वह बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब हुए थे, और एक दोहरा शतक भी लगाया था।
ये भी पढ़ें
कप्तान शुभमन गिल क्या बल्ले से दिखा पाएंगे कमाल? पिछली 5 टेस्ट सीरीज में ऐसा रहा है प्रदर्शन
मुश्फिकुर रहीम ने रचा अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, चकनाचूर हो गया एडम गिलक्रिस्ट का महाकीर्तिमान