
भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत इंग्लैंड के दौरे से करेगी जहां उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान चयनकर्ताओं ने बनाया है। ऐसे में गिल पर 20 जून से शुरू होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में दोहरी जिम्मेदारी रहेगी जिसमें उन्हें एक तरफ जहां बल्ले से अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना है तो वहीं दूसरी तरफ कप्तानी के मोर्चे पर भी खुद को साबित करना होगा। गिल का पिछली 5 टेस्ट सीरीज में यदि बल्ले से प्रदर्शन देखा जाए तो उसमें सिर्फ एक सीरीज में ही वह कमाल दिखाने में कामयाब सके थे।
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में गिल बल्ले से कर पाए थे प्रभावित
शुभमन गिल का पिछली 5 टेस्ट सीरीज में बल्ले से प्रदर्शन देखा जाए तो, टीम इंडिया ने साल 2023-24 में जब साउथ अफ्रीका के दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी उसमें गिल कुल 74 रन ही बना सके थे। वहीं इसके बाद साल 2024 में इंग्लैंड टीम के भारत दौरे पर खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में शुभमन गिल ने कुल 452 रन बनाए थे। गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ घर पर खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 164 रन बनाए थे, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गिल 4 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 144 रन ही बनाने में कामयाब हो सकते थे। साल 2024-25 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शुभमन गिल को 5 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था लेकिन वह सिर्फ कुल 93 रन ही बनाने में कामयाब हो सके। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में गिल बल्ले से कैसा प्रदर्शन करते हैं, इस पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।
शुभमन गिल का इंग्लैंड में है सिर्फ 14.66 का औसत
टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का इंग्लैंड में बल्ले से रिकॉर्ड देखा जाए तो वह कुछ खास अच्छा नहीं है। गिल ने इंग्लैंड में अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए वह 14.66 के औसत से कुल 88 रन ही बनाने में कामयाब हो सके हैं। गिल का इंग्लैंड में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 28 रनों का है। वहीं शुभमन गिल का टेस्ट में ओवरऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 32 मुकाबलों में खेलते हुए 35.05 के औसत से कुल 1893 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतकीय पारियां भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG Live Streaming: सारे झंझट खत्म, अब फ्री में ऐसे देखें लाइव मुकाबला
T20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान, भारत और पाकिस्तान के बीच इस दिन होगा महामुकाबला