
India Vs England Live Streaming and Telecast: भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रहा है। यानी एक बार फिर से भारतीय फैंस के सिर पर टेस्ट क्रिकेट का खुमार चढ़ने वाला है। मुकाबले में अब ज्यादा वक्त नहीं है, ऐसे में आप मैच को लाइव देखने की व्यवस्था भी कर लीजिए। मैच इंग्लैंड में होंगे, ऐसे में हर किसी के बस की बात नहीं है कि वहां जाकर मैच देखा जा सके। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप फ्री में यहीं पर मैच को कैसे देख सकते हैं।
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉट स्टार पर लाइव देख सकते हैं मैच
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जो अभी से शुरू होकर अगस्त तक चलेगी। अगर आप इन मैचों को अपने टीवी पर लाइव देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जाना होगा। वहां कई चैनलों पर आप मैच देख सकते हैं। सोनी ने इस बार लाइव मैच को लेकर कुछ खास इंतजाम किए हैं, जिससे आपको स्पेशल फीलिंग भी आएगी। लेकिन अगर आप मोबाइल या फिर अपने लैपटॉप पर मैच देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जियो हॉट स्टार पर जाना होगा। आपके मोबाइल और लैपटॉप में अगर जियो हॉट स्टार का एप है तो आप मैच देख सकते हैं।
डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर फ्री में देखें भारत बनाम इंग्लैंड मैच लाइव
अगर आपके पास स्मार्ट टीवी है तो आप टीवी में ही जियो हॉट स्टार का एप डाउनलोड करके वहां भी मैच देख सकते हैं। लेकिन अगर इस सब झंझटों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे आसान तरीका है डीडी स्पोर्ट्स चैनल। डीडी स्पोर्ट्स पर भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के सारे मैचों का लाइव प्रसारण किया जाएगा, लेकिन इसके लिए जरूरी ये है कि आपके पास फ्री डिश कनेक्शन होना चाहिए। अगर फ्री डिश नहीं है तो आप मैच नहीं देख पाएंगे। यानी डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच देखने का ये सबसे आसान तरीका है।
टीम इंडिया करेगी नए युग की नई शुरुआत
भारतीय टीम इस सीरीज से नए युग में प्रवेश कर रही है। जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली के बगैर टीम टेस्ट के मैदान में उतरेगी और टीम की कमान युवा शुभमन गिल के हाथों में रहने वाली है। देखना होगा कि भारत की यंग ब्रिगेड कैसा खेल दिखाती है। हालांकि अंग्रेजों से मोर्चा लेना कतई आसान तो नहीं होने वाला।