Virat Kohli World Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज अब करीब है। इस सीरीज का इंतजार काफी बेसब्री से किया जा रहा है। पहला वनडे मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। इस बीच विराट कोहली एक महाकीर्तिमान बनाने के बेहद करीब हैं। उम्मीद है कि इसी सीरीज के दौरान सचिन तेंदुलकर का एक ऐसा रिकॉर्ड टूट जाएगा, जिसके पास भी कोई और कई साल से नहीं आ पाया था।
विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए काफी अहम रहने वाली है ये सीरीज
विराट कोहली और रोहित शर्मा मार्च के बाद अब एक बार फिर से मैदान में उतरते हुए दिखाई देंगे। दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान किया और इसके बाद टेस्ट भी छोड़ने का फैसला किया। इस वक्त वनडे क्रिकेट कम हो रहा है, इसलिए कोहली और रोहित की बल्लेबाजी को देखने के लिए अब फैंस को इंतजार करना पड़ रहा है। माना तो ये भी जा रहा है कि यही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज तय करेगी कि कोहली और रोहित आने वाले कितने और वक्त तक वनडे क्रिकेट खेल पाएंगे। अब तो रोहित शर्मा से वनडे की कप्तानी लेकर भी शुभमन गिल को दे दी गई है। ऐसे में आशंकाएं भी बहुत सारी हैं।
सचिन तेंदुलकर का ये कीर्तिमान ध्वस्त कर सकते हैं कोहली
इस बीच अगर बात विराट कोहली की करें तो वनडे क्रिकेट में वे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट कोहली अब तक 51 शतक इस फॉर्मेट में लगा चुके हैं। साल 2023 के वनडे विश्व कप के दौरान ही कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने में कामयाबी हासिल की थी। जिस तरह से कोहली ने वनडे में 51 शतक लगाए हैं, वैसे ही सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाने का कारनामा किया है। यानी विराट कोहली एक और शतक अगर वनडे में लगा देते हैं तो उनके शतकों की संख्या 52 हो जाएगी। इसके साथ ही कोहली दुनिया के ऐसे पहले और अकेले खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने एक ही फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। अभी कोहली सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर हैं।
दोनों प्रमुख खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
रोहित शर्मा की ही तरह विराट कोहली के आगे के वनडे करियर को लेकर सवाल हैं। कोहली भी एक ही फॉर्मेट खेल रहे हैं और अब तो वे भारत में रहते भी बहुत कम हैं। वे अपने परिवार के साथ विदेश में रहते हैं और जब खेलना होता है तभी भारत में नजर आते हैं। अब यही देखना है कि इस सीरीज में जब कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेंगे तो कैसा प्रदर्शन करते हैं और क्या इन तीन मैचों के दौरान वे सचिन तेंदुलकर के महाकीर्तिमान को ध्वस्त कर नई गाथा लिखने में कामयाब हो पाएंगे।
यह भी पढ़ें
अभिषेक शर्मा ने जीता एक और बड़ा अवार्ड, अब आईसीसी ने भी मान लिया लोहा
IND vs AUS: पहले वनडे में कैसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन, सेंचुरी ठोकने वाला बल्लेबाज बैठेगा बाहर?