Friday, November 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत दौरे से पहले टेंशन में आए साउथ अफ्रीकी कप्तान, पिच को लेकर दिया ऐसा बयान

भारत दौरे से पहले टेंशन में आए साउथ अफ्रीकी कप्तान, पिच को लेकर दिया ऐसा बयान

शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलगी। इस सीरीज से पहले साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान ने बड़ा बयान दिया है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Oct 08, 2025 08:16 pm IST, Updated : Oct 08, 2025 08:16 pm IST
Temba Bavuma- India TV Hindi
Image Source : AP टेम्बा बावुमा

नवंबर 2025 में साउथ अफ्रीका की टीम 2 टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों के लिए भारत का दौरा करेगी। इस दौरे से पहले साउथ अफ्रीका के टेस्ट टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ये बयान भारतीय पिच को लेकर दिया है। उन्होंने कहा है कि साउथ अफ्रीकी टीम भारत में टर्निंग विकेट पर खेलने के लिए तैयार है। साथ ही में बावुमा ने ये भी कहा कि अगर उन्हें इस सीरीज में टर्निंग पिचें मिलती है तो इससे उन्हें ज्यादा हैरानी नहीं होगी।

भारत की पिच को लेकर टेम्बा बावुमा ने क्या कहा?

समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार बावुमा ने सीएट क्रिकेट रेटिंग पुरस्कारों के दौरान कहा है कि भारत की पिचें स्पिनर्स के लिए मददगार होंगी। अगर ऐसा हुआ तो हमें कोई हैरानी नहीं होगी। आजकल टीमें अपने अनुकूल पिच तैयार कराती हैं , खासकर डब्ल्यूटीसी को देखते हुए। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर उन्होंने आगे कहा कि मेरा अनुभव यही रहा है कि यहां के हालात में भारतीय स्पिनर्स की गेंदबाजी और विदेशी स्पिनर्स की गेंदबाजी में फर्क होता है। विदेशी स्पिनर्स के लिए हालात के अनुरूप ढलने की चुनौती होती है। वे या तो तेज गेंद डालते हैं या सपाट डालते हैं।

मैं इस दौरे के लिए केन विलियसन से टिप्स लूंगा- टेम्बा बावुमा

उन्होंने कहा कि भारत दौरा किसी भी टीम के लिए कभी भी आसान नहीं होता। लेकिन न्यूजीलैंड ने पिछले साल जिस तरह का प्रदर्शन किया, वह काफी प्रेरणास्पद है। भारत दौरे पर कई टीमों को सफलता नहीं मिली है। मैं इस दौरे के लिए केन विलियसन से टिप्स जरूर लूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली अपना काम बखूबी कर चुके हैं और अब गिल की कप्तानी में नई पीढी पर भारतीय टेस्ट टीम को आगे ले जाने का जिम्मा है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर साउथ अफ्रीका के कप्तान ने दिया बड़ा बयान

अपनी बातचीत के दौरान बावुमा ने आगे कहा कि नए दौर की शुरूआत हो चुकी है। रोहित और कोहली अपना काम कर चुके हैं। उन्होंने भारत का दबदबा वर्ल्ड क्रिकेट में बनाया और मुझे यकीन है कि आगे भी भारत इसी कोशिश में होगा। हमारा काम है कि हम उन्हें दबदबा नहीं बनाने दें। बावुमा ने कहा कि वह भारत के कठिन दौरे के लिये तैयार हें और 2024-25 सत्र में न्यूजीलैंड को 3-0 से मिली जीत से इस दौरे के लिए प्रेरणा लेंगे।

ये भी पढ़ें

वेस्टइंडीज के पास 31 साल का सूखा खत्म करने का मौका, भारत में आखिरी बार इस खिलाड़ी की कप्तानी में जीता था टेस्ट

IND vs WI: रवींद्र जडेजा के पास मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ने का मौका, दिल्ली टेस्ट में करना होगा बस छोटा सा काम

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement