Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL उद्घाटन समारोह में परफॉर्म नहीं कर पाएंगे बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह! जानें क्या है वजह

IPL उद्घाटन समारोह में परफॉर्म नहीं कर पाएंगे बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह! जानें क्या है वजह

रणवीर सिंह के कंधे पर फुटबॉल मैच के दौरान चोट लग गई।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : March 31, 2018 20:37 IST
रणवीर सिंह, अनिल कपूर- India TV Hindi
रणवीर सिंह, अनिल कपूर

7 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के 11वें सीजन को सुपर हिट बनाने के लिए दुनियाभर के खिलाड़ी तो अपना दम-खम दिखाएंगे ही। इसके अलावा बॉलीवुड सुपर स्टार्स की मौजूदगी भी इसे खास बनाएगी। वहीं, 7 तारीख को ही रणवीर सिंह समेत बॉलीवुड की कई हस्तियां उद्घाटन समारोह में परफॉर्म करती नजर आएंगी। लेकिन अब खबरों की मानें तो रणवीर सिंह शायद उद्घाटन समारोह में हिस्सा ना ले पाएं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि रणवीर के कंधे पर चोट लग गई है और डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। एक फुटबॉल मैच के दौरान रणवीर सिंह अपने कंधे पर चोट लगवा बैठे और डॉक्टरों के मुताबिक चोट वाली जगह का खास ध्यान देने की जरूरत है। गौर करने वाली बात ये है कि डॉक्टरों ने रणवीर को लगभग एक महीने तक कंधे की चोट का ध्यान रखने को कहा है।

ऐसे में माना जा रहा है कि डॉक्टरों की सलाह के बाद शायद रणवीर आईपीएल के उद्घाटन समारोह में हिस्सा ना ले पाएं। आईपीएल में परफॉर्म करने को लेकर रणवीर के प्रवक्ता ने कहा, 'रणवीर आईपीएल में परफॉर्म करने के लिए डॉक्टरों की सहमति का इंतजार कर रहे हैं। हो सकता है कि 1-2 दिनों में डॉक्टर रणवीर को परफॉर्म करने को लेकर सलाह दे दें। रणवीर कोई भी फैसला डॉक्टरों की सलाह के बाद ही लेंगे।' 

इससे पहले कहा जा रहा था कि बीसीसीआई ने रणवीर को आईपीएल उद्घाटन समारोह में परफॉर्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये दिए हैं। हालांकि बाद में बीसीसीआई के अधिकारी ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि आप सिर्फ टूर्नामेंट को सफल और उद्घाटन समारोह का लुत्फ उठाएं और इसे बीसीसीआई पर ही छोड़ें। जाहिर है कि अगर रणवीर उद्घाटन समारोह में परफॉर्म नहीं करते तो इससे फैंस को थोड़ी मायूसी झेलनी पड़ सकती है। आपको बता दें कि आईपीएल उद्घाटन समारोह में रणवीर के अलावा परिणीति चोपड़ा, तमन्ना भाटिया भी हिस्सा लेने वाले हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement