Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. CSK vs RCB IPL 2022, Head to Head Record: चेन्नई से बदला लेने उतरेगी आरसीबी, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड में कौन आगे

CSK vs RCB IPL 2022, Head to Head Record: चेन्नई से बदला लेने उतरेगी आरसीबी, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड में कौन आगे

आईपीएल 2022 के 49वें मुकाबले में आमने-सामने हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स। इस लीग में दोनों टीमों के बीच यह 30वीं भिड़ंत होगी। सीजन की पिछली भिड़ंत में आरसीबी को चेन्नई से हार झेलनी पड़ी थी। 

Written by: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : May 04, 2022 15:35 IST
IPL में सीएसके और आरसीबी...- India TV Hindi
Image Source : IPL IPL में सीएसके और आरसीबी की टीमें अभी तक 29 बार भिड़ी हैं

Highlights

  • CSK और RCB के बीच होगी आईपीएल की 30वीं भिड़ंत
  • हेड टू हेड रिकॉर्ड में सीएसके का पलड़ा आरसीबी पर भारी
  • IPL 2022 की पिछली भिड़ंत में सीएसके ने आरसीबी को 23 रनों से हराया था

IPL 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) दूसरी बार आमने-सामने होंगी। सीजन के 49वें मैच में पुणे के एमसीए स्टेडियम में दोनों टीमों का मुकाबला होगा। पिछली भिड़ंत में चेन्नई ने 23 रनों से बाजी मारी थी लेकिन कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। ओवरऑल आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अभी तक 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं। बुधवार को दोनों टीमें 30वीं बार आमने-सामने होंगी।

कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड? 

सीएसके और आरसीबी के बीच मुकाबला हमेशा हाईवोल्टेज रहने की उम्मीद रहती है। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक स्टार्स हैं। इस सीजन के पहले मैच में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था जब 217 के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 193 रन बना लिए थे। हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 29 मैच खेले गए हैं जिसमें से 20 मैच सीएसके ने जीते हैं और सिर्फ 9 में आरसीबी को जीत मिली है। 2018 से आरसीबी चेन्नई के खिलाफ 9 मैच खेली है जिसमें से सिर्फ 2 में ही उसे जीत मिली है।

सीएसके ने इस सीजन की पिछली भिड़ंत में आरसीबी को 23 रनों से मात दी थी

Image Source : IPL
सीएसके ने इस सीजन की पिछली भिड़ंत में आरसीबी को 23 रनों से मात दी थी

सीएसके के लिए मुश्किल है प्लेऑफ की राह!

पॉइंट्स टेबल में 9 में से 6 मैच हारकर सिर्फ 6 अंकों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स अभी 9वें स्थान पर है। वहीं बैंगलोर को अभी पिछले कुछ मैचों में हार के बाद विनिंग ट्रैक पर लौटना है। आरसीबी 10 में से 5 हार और 5 जीत के बाद 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। अगर आज सीएसके हारती है तो उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें भी खत्म हो सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि 10 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम को 14-14 मैच खेलने हैं। संभवत: प्लेऑफ के लिए टीम को कम से कम 8 मैच जीतने होंगे। यानी आज सीएसके हारी तो यह उसकी सातवीं हार होगी।

CSK vs RCB Dream 11 Prediction: इन खिलाड़ियों पर फैंटेसी टीम में खेल सकते हैं दांव, यह हैं संभावित Playing 11

आरसीबी के अभी इस मैच समेत 4 मैच बचे हैं और प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए टीम को कम से कम इसमें से तीन जीतने होंगे। वहीं अगर आज आरसीबी हारती है तो उसे बाकी सभी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे और अन्य टीमों के प्रदर्शन पर नजर रखनी होगी। सीएसके के साथ भी यही कंडीशन लागू है अगर आज उसे जीत मिलती है तो। वरना आज हार के बाद सीएसके सबका खेल बिगाड़ेगी और खुल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement