Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022: राजस्थान के खिलाफ जीत के बावजूद कप्तान पंत ने टीम के खिलाड़ियों को दिया यह कड़ा संदेश

IPL 2022: राजस्थान के खिलाफ जीत के बावजूद कप्तान पंत ने टीम के खिलाड़ियों को दिया यह कड़ा संदेश

मिशेल मार्श (89 रन) और ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर (नाबाद 52) के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिये 144 रन की साझेदारी से दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 11 गेंद रहते आठ विकेट से हराया।   

Edited by: India TV Sports Desk
Published : May 12, 2022 10:52 IST
rishabh, pant, shaw, prithvi, prithvi shaw, prithvi shaw health, prithvi shaw typhoid, prithvi shaw - India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM/BCCI राजस्थान के खिलाफ मिली जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी

Highlights

  • मिशेल मार्श (89 रन) और डेविड वार्नर (नाबाद 52) के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिये 144 रन की साझेदारी की
  • दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में जीत दर्ज करने के बाद कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला करीबी रहा लेकिन फील्डिंग थोड़ा बेहतर हो सकता था। मिशेल मार्श (89 रन) और ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर (नाबाद 52) के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिये 144 रन की साझेदारी से दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 11 गेंद रहते आठ विकेट से हराया। 

मैच के बाद पंत ने कहा, ‘‘यह ‘परफेक्ट’ मैच के करीब था क्योंकि मेरा मानना है कि सुधार की गुजांइश हमेशा रहती है। हमारा फील्डिंग थोड़ा बेहतर हो सकता था। इस तरह की पिच पर जहां थोड़ा टर्न रहता है, नतीजा किसी भी तरफ जा सकता है। ’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2022 DC vs RR: राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स से मिली करारी हार, Points Table का क्या है ताजा हाल

उन्होंने कहा, ‘‘खुश हूं कि पहले गेंदबाजी की। मुझे लगा कि 140-160 रन का स्कोर अच्छा था जो मैंने टॉस के समय भी कहा था। हम वहां तक पहुंचे। भाग्य हमेशा आपके हाथ में होता है। आप अपना शत प्रतिशत दे सकते हो। लेकिन यह करीबी मैच रहा। ’’ 

आपको बता दें कि इस मैच दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दिल्ली ने मार्श और वार्नर की दमदार खेल से 18.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 161 रन बना लिए।

इनपुट-भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement