Saturday, May 11, 2024
Advertisement

बायर्न म्यूनिख ने आइनट्रैच्ट फ्रैंकफर्ट को 2-1 से हराकर जर्मन कप फुटबॉल के फाइनल में बनाई जगह

फाइनल चार जुलाई को बर्लिन में खेला जाएगा। बायर्न म्यूनिख बुंदेसलीगा में भी खिताब की दौड़ में बना हुआ जहां उसने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी पर सात अंक की बढ़त बना रखी है।

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: June 11, 2020 10:20 IST
Bayern Munich, Aintrecht Frankfurt,Bundesliga final- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES German Cup football

राबर्ट लेवानडोवस्की के दूसरे हाफ में किये गये गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने बुधवार को आइनट्रैच्ट फ्रैंकफर्ट को 2-1 से हराकर जर्मन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी और इस तरह से एक सत्र में दो खिताब जीतने का अपना दावा मजबूत किया। 

बायर्न म्यूनिख की तरफ से इवान पेरिसिच ने 14वें मिनट में गोल किया लेकिन डैनी डा कोस्टा (69वें मिनट) ने दूसरे हाफ में फ्रैंकफर्ट को बराबरी पर ला दिया।

इसके बाद बेहतरीन फॉर्म में चल रहे लेवानडोवस्की ने 74वें मिनट में गोल दागा जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। बायर्न म्यूनिख फाइनल में बायर लीवरकुसेन से भिड़ेगा जिसने मंगलवार को एक अन्य सेमीफाइनल में सारब्रूसकेन को 3-0 से हराया था। 

फाइनल चार जुलाई को बर्लिन में खेला जाएगा। बायर्न म्यूनिख बुंदेसलीगा में भी खिताब की दौड़ में बना हुआ जहां उसने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी पर सात अंक की बढ़त बना रखी है। इस लीग में अब केवल चार दौर के मैच बचे हुए हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement