Friday, March 29, 2024
Advertisement

दो महीने के अंतराल के बाद अपने पहले टूर्नामेंट में भाग लेने लिए तैयार हैं फेडरर

20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर का कहना है कि अभ्यास में उनके लिए चीजें आसान रहीं लेकिन उन्हें अभी प्राइम फिटनेस हासिल करने के लिए कुछ मैच खेलने की जरूरत है।

IANS Edited by: IANS
Published on: May 18, 2021 16:47 IST
roger federer comeback, roger federer clay, federer vs andujar, pablo andujar, tennis live, tennis s- India TV Hindi
Image Source : GETTY roger federer

स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर चोटिल होने के कारण दो महीने के अंतराल के बाद जेनेवा ओपन से टेनिस कोर्ट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। फेडरर का मंगलवार को जेनेवा ओपन में स्पेन के पाब्लो एंदुजार से मुकाबला होगा।

फेडरर ने कहा, "मुझे इस बात की फिक्र है कि मेरा खेल अभी किस स्तर पर है। खिलाड़ी अच्छी लय में हैं और सभी का स्तर अच्छा है। मैं भी इसे हासिल करना चाहता हूं।"

20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर का कहना है कि अभ्यास में उनके लिए चीजें आसान रहीं लेकिन उन्हें अभी प्राइम फिटनेस हासिल करने के लिए कुछ मैच खेलने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण से प्रिया पूनिया की मां का हुआ निधन, सोशल मीडिया पर लिखा दिल को छू लेने वाला पोस्ट

उन्होंने कहा, "मेरे स्तर को लेकर जबाव के लिए मुझे अभी 10 मैच खेलने की जरूरत है। अभ्यास में चीजें बेहतर रही। जब आप चोटिल होकर वापस लौटते हैं तो सभी के मुकाबले आप अलग स्थान पर रहते हैं। मैं वापसी के लिए उत्सुक हूं और फिलहाल राफेल नडाल या नोवाक जोकोविच जैसे स्तर पर पहुंचने के बारे में ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा हूं।"

फेडरर की 2020 में दो बार घुटने की सर्जरी हुई थी। वह आखिरी बार मार्च में कतर एक्सोनमोबिल ओपन में खेले थे जहां उन्हें क्वार्टर फाइनल में हार का सामना सामना करना पड़ा था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement