Monday, May 13, 2024
Advertisement

ओडिशा हॉकी विश्व कप के लिए शुरू हुई टिकट बिक्री

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का आगाज 28 नवम्बर को ही वर्ल्ड नम्बर-15 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी। 

IANS Reported by: IANS
Published on: November 06, 2018 9:06 IST
भारतीय हॉकी टीम- India TV Hindi
भारतीय हॉकी टीम

भुवनेश्वर: ओडिशा में होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए टिकट बिक्री सोमवार से शुरू हो गई है। हॉकी इंडिया (एचआई) ने इसकी घोषणा की। हॉकी विश्व कप का आयोजन 28 नवम्बर से होगा। इस टूर्नामेंट के लिए टिकट बिक्री कलिंगा स्टेडियम के साथ-साथ भुवनेश्वर और कट्टक के कई क्षेत्रों में शुरू हो गई है। ओडिशा हॉकी विश्व कप की शुरुआत में एक माह से भी कम समय रह गया है और ऐसे में आयोजक जनता के लिए इस टूर्नामेंट की टिकट बिक्री को आसान करने का फैसला लिया। 

भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 28 नवम्बर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का समापन 16 दिसम्बर को होगा। ऐसे में पहला मैच वर्ल्ड नम्बर-3 बेल्जियम और वर्ल्ड नम्बर-11 कनाडा के बीच खेला जाएगा। 

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का आगाज 28 नवम्बर को ही वर्ल्ड नम्बर-15 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी। 

एचआई के महासचिव राजिंदर सिंह ने कहा, "विभिन्न क्षेत्रों में इस टूर्नामेंट के टिकटों की बिक्री से हॉकी प्रशंसकों को इस खेल का अनुभव देखने का मौैका मिलेगा, जिसका आयोजन कलिंगा स्टेडियम में होने जा रहा है।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement