Friday, March 29, 2024
Advertisement

बदले हुए ढांचे के साथ अप्रैल में बहाल होंगे घरेलू टूर्नामेंट: बीएआई

बीएआई के अध्यक्ष हेमंत विश्व सरमा ने कहा, ‘‘यह हमारे खिलाड़ियों और खेल से जुड़े सभी हितधारकों के लिए मुश्किल समय है जिन्हें इतने लंबे समय तक खाली बैठना पड़ा।’’

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: January 30, 2021 21:58 IST
Home tournament to be restored in April with changed structure: BAI- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@BAI_MEDIA Home tournament to be restored in April with changed structure: BAI

नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण लगभग एक साल के ब्रेक के बाद बहुप्रतीक्षित घरेलू बैडमिंटन टूर्नामेंटों की बहाली बदले हुए ढांचे के साथ अप्रैल में दो सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट के साथ होगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण शनिवार को ऑनलाइन हुई बीएआई की कार्यकारी समिति की बैठक में यह फैसला किया गया।

ये भी पढ़ें - एशियन ऑनलाइन शूटिंग में 11 पदकों के साथ भारत ने किया टॉप

राज्य इकाइयों के साथ चर्चा के बाद बीएआई ने अप्रैल से सीनियर और जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए सभी राष्ट्रीय शिविर शुरू करने का फैसला किया।

बीएआई के अध्यक्ष हेमंत विश्व सरमा ने कहा, ‘‘यह हमारे खिलाड़ियों और खेल से जुड़े सभी हितधारकों के लिए मुश्किल समय है जिन्हें इतने लंबे समय तक खाली बैठना पड़ा।’’

ये भी पढ़ें - खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने असम में साइ ट्रेनिंग केंद्र का उद्घाटन किया

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि टीके के आने से नई उम्मीद और आत्मविश्वास जगा है और चर्चा तथा टूर्नामेंट के आयोजन की योजना और सुरक्षा नियमों के आकलन के बाद मैं कह सकता हूं कि हमें बहाली का भरोसा है।’’

बदलाव वाले ढांचे के तहत सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट को अब तीन स्तर में बांटा जाएगा जहां इस साल तीसरे स्तर में छह सीरीज टूर्नामेंट होंगे जबकि दूसरे स्तर में चार सुपर सीरीज टूर्नामेंट होंगे।

ये भी पढ़ें - श्रीलंकाई क्रिकेटरों और कोचों की प्रगति का निरीक्षण करेगी नई समिति : खेल मंत्री

शीर्ष स्तर में प्रीमियर सुपर सीरीज टूर्नामेंट होंगे जो प्रत्येक साल दो आयोजित किए जाएंगे। बीएआई के बयान के अनुसार शीर्ष स्तर के टूर्नामेंट की इनामी राशि 25 लाख, दूसरे और तीसरे स्तर के टूर्नामेंटों की इनामी राशि क्रमश: 15 और 10 लाख होगी।

सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप की इनामी राशि 50 लाख रुपये होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement